यह पावरबैंक 50,000mAh की कपैसिटी के साथ आता है। इसके जरिए आप ना सिर्फ अपना स्मार्टफोन, बल्कि डिजिटल कैमरा और लैपटॉप तक चार्ज कर सकते हो। कंपनी इस पर 180 दिनों की वारंटी ऑफर कर रही है।मोबाइल एक्सेसरीज के लिए पॉपुलर ब्रैंड Ambrane ने एक दमदार पावरबैंक Stylo Max लॉन्च किया है। यह पावरबैंक 50,000mAh की कपैसिटी के साथ आता है। इसे खास तौर पर पहाड़ों पर ट्रैवलिंग और हाइकिंग करने वालों के लिए तैयार किया गया है। इसके जरिए आप ना सिर्फ अपना स्मार्टफोन, बल्कि डिजिटल कैमरा और लैपटॉप तक चार्ज कर सकते हो। Ambrane Stylo Max पावरबैंक को दो कलर ऑप्शन- ब्लू और ब्लैक में लाया गया है। कंपनी इस पर 180 दिनों की वारंटी ऑफर कर रही है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इसकी कीमत 3,999 रुपये रखी है। इसे मजूबत बॉडी और 9 लेयर की चिपसेट प्रोटेक्शन के साथ तैयार किया गया है, जिससे यह ओवरहीटिंग और शॉर्ट सर्किट से सुरक्षित रहता है। इसमें एक साथ कई डिवाइस चार्ज करने के लिए दो यूएसबी और एक टाइप-सी पोर्ट मिलता है। इसमें दी गई 50 हजार mAh की लीथियम-पॉलिमर बैटरी 20W पावर आउटपुट सपोर्ट करती है, जिसके जरिए आपको फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिल जाती है।
यह भी पढ़ें
6942900cookie-checkपावरबैंक से लैपटॉप कीजिए चार्ज
Comments are closed.