Keerthy Suresh Adorable Pics: साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) के सितारे इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. हाल ही में वो महेश बाबू (Mahesh Babu) की फिल्म ‘सरकारू वारी पाटा’ (Sarkaru Vaari Paata) में नजर आई थीं. उनकी ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. इसकी सक्सेस के बाद अब एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीरों से सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है.
फिल्म ‘अन्नाथे’ (Annaatthe) में रजनीकांत (Rajinikanth) की बहन बनकर फेमस हुई एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने अब अपनी साड़ी में कुछ तस्वीरें (Keerthy Suresh Latest Photos) शेयर की है, जिसमें उन्हें पिंक कलर की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी में बेहद खूबसूरत देखा जा सकता है.
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम (Keerthy Suresh Instagram Photos) पर अपनी खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘थिंक पिंक’. उनके एलिगेंट लुक (Keerthy Suresh Elegant look) की लोग सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं. फैंस तो उनकी तारीफों के पुल बांधते नहीं थक रहे हैं.
फोटोज में देखा जा सकता है कि कीर्ति सुरेश जहां साड़ी में खुले बालों के साथ पोज देते हुए बेहद ही प्यारी लग रही हैं, वहीं, उनकी स्माइल तो फैंस को दिल ही जीत ले रही है. उनकी ग्लैमरस फोटोज (Keerthy Suresh glamorous photos) को 6 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
अगर कीर्ति सुरेश की फोटोज पर यूजर्स के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक यूजर ने लिखा, ‘आप ब्यूटी के आइकन हो.’ दूसरे ने लिखा, ‘बहुत सुंदर लग रही हो आप. मैं आपको पसंद करता हूं.’ इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा, ‘ये साड़ी आप पर बहुत प्यारी लग रही है.’ इसी तरह के लोग उनके लुक्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
कीर्ति सुरेश जहां पर्दे पर अपनी दमदार एक्टिंग की छाप छोड़ती हैं वहीं, वो सोशल मीडिया के जरिए अपने ग्लैमरस लुक्स से फैंस उन्हें आंख भरकर निहारने पर मजबूर करती हैं. तस्वीरों में उनकी खूबसूरती को देख तो उससे नजक हटा पाना भी काफी मुश्किल होता है.
आपको बता दें कि कीर्ति सुरेश साउथ की मोस्ट डिमांडिंग हीरोइनों में से एक हैं. वो तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं.
बहरहाल, अगर उनके वर्कफ्रंट की बात की जाए तो कीर्ति Vaashi की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं, जो कि मलयालम फिल्म है. इसके अलावा वो तमिल फिल्म Maamannan में भी नजर आने वाली हैं. (Photos- Keerthy Suresh instagram)
Comments are closed.