लुधियाना: पंजाब के लुधियाना जिले में कोरोना लोगों को डराने लगा है। इस वक्त कोरोना के 75 एक्टिव केस हैं। सोमवार को सेहत विभाग ने 3518 सैंपल कोविड टेस्ट के लिए भेजे थे, जिसमें 17 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। लोग खुद का ध्यान नहीं रख रहे। यदि संक्रमितों की संख्या बढ़ती है और मरीज दम तोड़ते हैं तो एक बार फिर से लोगों के लिए कोरोना चिंता का विषय बन जाएगा।सेहत विभाग रोजाना वैक्सीनेशन कैंप जिले में लगवा रहा है, इसके बावजूद लोग जागरूक नहीं हो रहे। लोग कोविड गाइड लाइन्स को मान नहीं रहे। अभी तक कोरोना से जिला लुधियाना में 2282 लोगों की मौत हो चुकी है। बाजारों में लोग बिना मास्क घूम रहे हैं। लोगों की लापरवाही को देखते हुए आने वाले दिनों में सरकार को सख्ती बरतनी पड़ सकती है।फील्ड गंज, चौड़ा बाजार, घुमार मंडी, केसर गंज मंडी, बरसाती बाजारी की ही बात कर ली जाए तो यहां लोग लापरवाह हैं। बगैर मास्क के ही आमजन से लेकर दुकानदार तक सड़क से लेकर भीड़ भाड़ वाले बाजारों तक में घूमते नजर आ रहे हैं। लोग बिना मास्क पहने दुकानों पर जमकर खरीदारी कर रहे है। किसी दुकान पर सैनिटाइजर आदि का इस्तेमाल नहीं हो रहा।प्रशासनिक महकमा भी इसको लेकर कोई सक्रियता नही दिखा रहा है, जबकि पंजाब सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का खुला उल्लघंन हो रहा है। सरकारी दफ्तरों से भी अब सैनिटाइजर गायब हो चुका है। सरकारी कार्यालयों में भी कोरोना गाइड लाइन्स का पालन नहीं हो रहा है। बिना मास्क के ही आवाजाही हो रही है।लुधियाना में अभी तक आरटीपीसीआर- 20,50,605, एंटीजन-15,35,015, और टरूनैट- 45,195 टेस्ट हो चुके हैं। सेहत विभाग लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि लोग लापरवाही न बरतें और मास्क व दो गज की दूरी बनाकर रखें, लेकिन सेहत विभाग की हिदायतों को जमीनी स्तर पर लागू करने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है।कहीं ऐसा न हो कि एक बार फिर कोरोना पांव पसार ले। वहीं शहर से अस्पतालों ने कोरोना को लेकर पूरे प्रबंध किए हुए हैं। सरकारी अस्पतालों में 390 आईसोलेशन वार्ड तैयार हैं। प्राइवेट अस्पतालों में 2173 आईसोलेशन वार्ड बने हैं। सरकारी अस्पतालों में 18 वेंटिलेटर हैं और प्राइवेट की यदि बात की जाए तो 256 वेंटिलेटर लगे हुए हैं।

Comments are closed.