शहडोल: शहडोल के धनपुरी पुलिस में बीते दिनों गुम हुए दो बच्चों को ढूंढने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। इस संबंध में सोमवार को जानकारी देते हुए थाना प्रभारी नरपत सिंह धुर्वे ने बताया कि 5 जून को फरियादी धनीराम पवेल पिता कल्ला पवेल (29) निवासी ग्राम नेमुहा, बुढ़ार ने थाने आकर अपनी शिकायत दर्ज कराया था।जिसमें उसने बताया कि वह 4 जून को काम के सिलसिले में अपने 6 वर्षीय पुत्र और 3 वर्षीय पुत्री को लेकर नरगड़ा मोहल्ला धनपुरी आया था। वह काम में व्यस्त हो गया। इसी दौरान उसके दोनों बच्चे अचानक गायब हो गए। रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।बच्चों की खोज किए जाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम गठित की गई। इसके बाद दोनों नाबालिग बच्चों को कुछ ही घंटो बाद टिकरी टोला से दस्तयाब कर परिजन को सुपुर्द किया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी धनपुरी नरबद सिंह धुर्वे, सउनि अंजना अहिरवार, प्रआर शरद प्रजापति, दिनेश सिंह, आर अमित सिंह, रामजी गौतम और मनोज सिंह की भूमिका रही।
यह भी पढ़ें
5576300cookie-checkपिता के साथ धनपुरी आए दो नाबालिग भाई-बहन हुए गुम, पुलिस ने टीम गठित कर कुछ घंटों में ही ढूंढा
Comments are closed.