“पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन” योजना शुरूः कोरोना में मां-बाप को खोने वाले बच्चों को प्रतिमाह मिलेगी आर्थिक सहायता और निःशुल्क शिक्षा, बालिग होने पर मिलेंगे 10 लाख
ग्वालियर। देश में आज से “पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन” योजना की शुरुआत की गई। ग्वालियर कलेक्ट्रेट में आयोजित “पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन” कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे। कोरोना काल में अपनों को गंवाने वाले बच्चों की देखभाल के लिए केंद्र सरकार ने यह पहल शुरू की है। ग्वालियर कलेक्ट्रेट में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लोगों ने वर्चुअल पीएम मोदी को भी सुना।
आयोजन में ग्वालियर जिले के 10 ऐसे बच्चे भी शामिल हुए जिन्होंने कोरोना काल में अपने माता पिता को खोया है। पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत सिंधिया ने बच्चों को एक किट दी। पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत केंद्र सरकार बेसहारा बच्चों को प्रतिमाह आर्थिक सहायता, निःशुल्क शिक्षा और 10 लाख रुपए का बीमा दे रही है।
इन बच्चों के लिए पोस्ट ऑफिस में 10 लाख रुपए की राशि जमा करके रखेगी जो इन्हें बालिग होने पर मिलेगी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पीएम मोदी सबके लिए भला करने वाले पीएम है। पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना से देश के साढ़े चार हजार से ज्यादा बच्चों को लाभ मिलेगा।
Comments are closed.