प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को झारखंड के देवघर और बिहार की राजधानी पटना का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री देवघर में 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे।प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को पीएम के उक्त दौर की जानकारी दी। बाबा बैद्यनाथ धाम को सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में वे देवघर हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। इसका निर्माण लगभग 400 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। बैद्यनाथ धाम देश भर के भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है।

Comments are closed.