खरगोन: शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सी प्रमाण पत्र की परीक्षा हुई। परीक्षा में शासकीय महाविद्यालय भीकनगांव, शासकीय महाविद्यालय बड़वाह व खरगोन के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। पीजी कॉलेज में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा कराई गई सी प्रमाण पत्र की मौखिक परीक्षा। जिसमें जिले के सभी छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।मौखिक परीक्षा में समिति सदस्यों व प्राचार्य ने राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े प्रश्न विद्यार्थियों से पूछे। जिनका बड़े रोचक ढंग से जवाब विद्यार्थियों ने दिया। प्राचार्य डॉ. डीडी महाजन ने बताया कि आपका एनएसएस कैंप किस गांव में लगा है। वहां बेटी बचाओ का संदेश ग्रामीणों को देना है तो आपका प्रस्तुतिकरण कैसा होगा ? विद्यार्थियों ने कहा ग्रामीणों को समझाएंगे की बेटी-बेटा एक समान है। फर्क ना समझें बेटी को भी पढ़ाये है वह आपके परिवार का नाम रोशन करेगी। परीक्षा में इसके अलावा समिति के सदस्यों व प्राचार्य ने पौधारोपण पर्यावरण संरक्षण सफाई अभियान शिक्षा जागरूकता से जुड़े कई प्रश्न किए। जिनका विद्यार्थियों ने मौखिक तौर पर विस्तार से जवाब दिया परीक्षा के दौरान एनएसएस लेने का क्या उद्देश्य है? सर्व शिक्षा अभियान कैसे काम करता है? आदि विषयों पर भी प्रश्न उत्तरी की गई।राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ. सुरेश अवासे ने बताया किसी प्रमाण पत्र युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा एवं रोजगार के अवसर दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। परीक्षा के दौरान डॉ. सुनैना चौहान कार्यक्रम अधिकारी महिला इकाई, डॉ. सुदामा ठाकरे, डॉ. रविन्द्र बर्वे, डॉ. आरएस चौहान और प्रोफेसर संजय कोचक, सावन धनगर मौजूद थे।

Comments are closed.