भोपाल पीपुल्स ग्रुप के भोपाल के ठिकानों पर गुरुवार को मुंबई की टीम ने रेड की है। मुंबई से आई ED की टीम ग्रुप के 5 ठिकानों पर सर्च कर रही है। विदेशी फंडिंग के साथ फाइनेंशियल गड़बड़ी के आरोपों की जांच की। सूत्रों के अनुसार अब तक जांच में ईडी ने ग्रुप की 15 कंपनियों के दस्तावेज खंगाले हैं। इन कंपनियों में अनैतिक तरीके से 12 हजार करोड़ से अधिक के विदेशी धन का हेरफेर किया गया है। जल्द ही कंपनियों के डायरेक्टरों के खिलाफ मनीलांड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। मुंबई की टीम बुधवार को देर रात इंदौर पहुंची। इंदौर से 15 से 16 गाड़ियां हायर कर टीम भोपाल के लिए रवाना हुई। देर रात 1 बजे टीम ने पीपुल्स ग्रुप के करोंद निशातपुरा स्थित ठिकानों पर सर्चिंग की। इसके बाद सुबह 6 बजे से मालवीय नगर स्थित अखबार के दफ्तर में सर्च किया। ग्रुप के कर्ताधर्ताओं के घरों में भी जांच चल रही है। टीम ने जो दस्तावेज बरामद किए हैं, उनकी फोटोकॉपी कराई गई है। जहां-जहां सर्च जारी है, वहां टीम किसी को अंदर आने नहीं दे रही। सूत्रों की मानें, तो ग्रुप से जुड़ी रुचि विजयवर्गीय रेड पड़ते ही गायब हो गई हैं। वहीं, रुचि के पति अंबरीश शर्मा से ईडी पूछताछ करने में जुटी है। वह भी विदेश भागने की फिराक में था, लेकिन पासपोर्ट रद्द होने की वजह से वह नहीं भाग सका। अंबरीश व्यापमं घोटाले का भी आरोपी रहा है।
ग्रुप की कंपनियों के डायरेक्टरों के खिलाफ केस दर्ज होगा
पीपुल्स फार्मास्युटिकल प्राइवेट लिमिटेड, LIVETT इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, PG इंफ्रास्ट्रक्चर एंड सर्विस, एक्सप्लोर नेचुरल रेसोर्स सर्विस-सप्लाई प्राइवेट लिमिटेड, अन्नया साइन एंड मीडिया वेंचर प्राइवेट लिमिटेड, RADIUS ईवेंट एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लि. पीपुल्स आर्ट कल्चर एंड एजुकेशन, हर्षवर्धमन इंडस्ट्रीज, EQUATOR फाइनेंशियल एडवाइजरी कंसल्टेंसी प्रा. लिमिटेड, PGH इंटरनेशनल प्राइवेट लि. पीपुल्स मेगा ट्री बिल्डर्स प्रालि, SAR हॉस्पिटेलिटी सर्विस, SIMPLY नेचुरल हेल्थकेयर, MYWAY आयुर्वेद कंपनी के दस्तावेजों की जांच की है। सूत्रों की मानें तो अब तक 15 हजार करोड़ रुपए से अधिक विदेशी धन का अनैतिक तरीके से निवेश पाया गया है। जांच एजेंसी अभी सिर्फ दस्तावेजों को बरामद कर रही है। बाद में इसकी जांच करेगी।
Comments are closed.