पीपुल्स ग्रुप के भोपाल के ठिकानों पर ED ने रेड की मध्यप्रदेश By Rehnews LTD On May 26, 2022 भोपाल पीपुल्स ग्रुप के भोपाल के ठिकानों पर ED (Enforcement Directorate) ने रेड की है। सुबह 6.10 बजे मुंबई से 50 गाड़ियों में आई टीम ने एक साथ ग्रुप के 5 ठिकानों पर रेड की है। पीपुल्स समाचार (न्यूज पेपर) के दफ्तर, कॉलेज और ग्रुप के अन्य ठिकानों पर सर्चिंग चल रही है। शुरुआती जानकारी में पता चला है कि टीम विदेशी फंडिंग के आरोप में दस्तावेज खंगाल रही है। यह भी पढ़ें iPhone यूजर्स के लिए नई वॉर्निंग, तुरंत ऑफ कर लें ये खास… May 23, 2025 Bihar News: Bihar Police Investigation After Arresting Of… Sep 20, 2024 Like0 Dislike0 5285500cookie-checkपीपुल्स ग्रुप के भोपाल के ठिकानों पर ED ने रेड कीyes
Comments are closed.