भोपाल पीपुल्स ग्रुप के भोपाल के ठिकानों पर गुरुवार को ED मुंबई की टीम ने रेड की है। मुंबई से आई ED की टीम ग्रुप के 5 ठिकानों पर सर्च कर रही है। विदेशी फंडिंग के साथ फाइनेंशियल गड़बड़ी के आरोपों की जांच की जा रही। टीम इससे जुड़े दस्तावेज खंगाल रही है, कुछ दस्तावेज जब्त भी किए हैं। टीम ग्रुप से जुड़े कर्ताधताओं से भी पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में बड़ी फाइनेंशियल गड़बड़ी होने की बात सामने आ रही है।
मुंबई की टीम बुधवार को देर रात इंदौर पहुंची। इंदौर से 15 से 16 गाड़ियां हायर कर टीम भोपाल के लिए रवाना हुई। देर रात 1 बजे टीम पीपुल्स ग्रुप के करोंद निशातपुरा स्थित ठिकानों पर सर्च की। इसके बाद सुबह 6 बजे से मालवीय नगर स्थित अखबार के दफ्तर में सर्च किया। ग्रुप के कर्ताधर्ताओं के घरों में भी जांच चल रही है। टीम ने जो दस्तावेज बरामद किए हैं, उनकी फोटोकॉपी कराई जा रही है। जहां-जहां सर्च जारी है, वहां टीम किसी को अंदर एंटर नहीं होने दे रही
Comments are closed.