पीलीभी: पोल पर फाल्ट को ठीक करता संविदाकर्मी।पीलीभीत में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते फाल्ट ठीक करने विद्युत पोल पर चढ़े कर्मचारी की जमीन पर गिरने से मौत हो गई। हादसे के बाद देर रात जिला अस्पताल पहुंचे विभागीय कर्मचारियों ने जमकर हंगामा काटा। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।11 हजार लाइन पर फाल्ट ठीक करने आया था दिनेशजानकारी के मुताबिक मूलरूप से खुशीनगर के पडरौना थाना क्षेत्र के हिरना गांव का रहने वाला 45 वर्षीय दिनेश पीलीभीत के रामलीला बिजली घर पर बतौर संविदा कर्मचारी तैनात था जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मधुवानगरी गांव में 11000 वोल्टेज की विद्युत लाइन पर फाल्ट होने की सूचना पर संविदा कर्मचारी अपने साथियों के साथ फाल्ट दुरुस्त करने गया था। साथियों की माने तो मौके पर कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे विभागीय कर्मचारियों द्वारा जुगाड़ कर बनाए गए सैंडलों के सहारे ही दिनेश पोल पर चढ़ने लगा इस दौरान अचानक दिनेश जमीन पर आ गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।अस्पताल में पहुंचे लाइनमैन के साथी।करंट के बाद मौत की जताई जा रही है आशंकाकर्मचारी की मौत के बाद आनन-फानन में साथी उसे जिला अस्पताल लेकर आए जहां विभाग के अन्य कर्मचारी भी जा पहुंचे और हंगामा किया कर्मचारियों का आरोप था कि फाल्ट दुरुस्त करने के लिए संविदा कर्मचारी या अन्य कर्मचारियों को सुरक्षा से जुड़े किसी प्रकार के इंतजाम नहीं दिए जाते हैं जिससे लगातार कर्मचारियों की जान जा रही है तो वहीं कुछ लोग करंट लगने से मौत की आशंका भी जता रहे हैं।जांच के बाद होगी कार्रवाईविद्युत विभाग के प्रभारी अधिशासी अभियंता दीपक नेगी ने बताया विद्युत कर्मचारी की मौत का मामला सामने आया है पूरे मामले की जांच विद्युत सुरक्षा द्वारा की जाएगी अगर कोई लापरवाही सामने आती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.