सिंगापुर ओपन 2022 में भारत की एकमात्र उम्मीद पीवी सिंधु की जीत का सफर लगातार जारी है। शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में उन्होंने शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल मैच में उन्होंने जापान की खिलाड़ी सेइना कावाकामी को 21-15 और 21-7 की स्कोरलाइन से सीधे गेमों में हराकर फाइनल में जगह बना ली।कावाकामी के खिलाफ सिंधु के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पहले गेम में जहां उन्होंने अपने विरोधी के खिलाफ 4 लगातार प्वाइंट झटके वहीं दूसरे गेम में 8 लगातार प्वाइंट झटक कर प्वाइंट के अंतर को इतना बढ़ा लिया कि कावाकामी के पास वापसी करने को कोई मौका नहीं बचा।
यह भी पढ़ें
6862000cookie-checkपीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन के फाइनल में बनाई जगह
Comments are closed.