भरतपुर: भरतपुर पहुंचते ही सोनम ने दम तोड़ दिया।बयाना| कस्बे के नगला स्टोर में गुरुवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है। सूचना पर पोस्टमार्टम के बाद शव पीहर पक्ष को सौंपा है। घटना को लेकर मृतका के पिता की ओर से पति और उसके परिवार वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज क राया है। उधर, ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि मृतका की रात को अचानक तबियत खराब हो गई थी।जिसे डॉक्टर पर उपचार कराने के बाद भरतपुर भी ले गए थे। लेकिन भरतपुर पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया। कोतवाल हरि नारायण मीणा ने बताया कि मथुरा के गोविंद नगर थाना इलाके के रहने वाले मृतका के पिता मोहनलाल शर्मा ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्री खुशबू उर्फ सोनम (24) की शादी 13 दिसंबर 2015 को बयाना के नगला स्टोर निवासी तरुण शर्मा पुत्र राजेश के साथ हुई थी।ससुराल वाले दहेज में फोर व्हीलर की मांग को लेकर उसकी बेटी को परेशान करते थे। दहेज की मांग को लेकर पति और उसके परिवार वालों ने उसकी बेटी की हत्या कर दी है। मृतका के 3 साल का पुत्र भी है। उधर, मामले को लेकर मृतका के जेठ छैलबिहारी शर्मा ने बताया कि खुशबू उर्फ सोनम की रात को अचानक तबीयत खराब हो गई थी।जिसे रात करीब 12 बजे डॉक्टर के पास ले गए थे। जहां उसका बीपी काफी कम आया था और बाद में ऑक्सीजन लेवल भी गिर गया था। इसके बाद डॉक्टर ने उसे भरतपुर रैफर कर दिया था।
यह भी पढ़ें
6387800cookie-checkपीहर पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
Comments are closed.