जयपुर; सांगानेर थाने में पुलिस हिरासत से बदमाश हैदर अली भागा, पुलिसकर्मियों ने पीछा कर पकड़ा।जयपुर के सांगानेर थाने में पुलिस हिरासत से एक बदमाश भाग निकला। भागते समय बदमाश पुलिस की ही पिस्टल उठा ले गया। पुलिसकर्मी उसको पकड़ने भागे तो उसने सरकारी पिस्टल से हवाई फायर कर डाला। पुलिस ने घेराबंदी कर आखिरकार उसको पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ राजकार्य में बाधा और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। गुरुवार सुबह आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है।एसएचओ हरि सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हैदर अली (22) धौलपुर का रहने वाला है। दो दिन पहले ही वह धौलपुर से जयपुर आया था। मंगलवार देर रात सांगानेर बाजार में खड़ी बाइक का लॉक तोड़ते हुए पुलिस ने उसको पकड़ लिया। वाहन चोरी के संदिग्ध आरोपी हैदर को पकड़कर एसएम रूम में बैठा दिया। बुधवार सुबह करीब 6 बजे तैनात पुलिसकर्मी को हवालात में बंद एक अन्य आरोपी ने बाथरूम जाने के लिए कहा। पुलिसकर्मी ने हवालात में बंद आरोपी को बाथरूम के लिए बाहर निकालने के लिए अपनी सरकारी पिस्टल टेबल पर रख दी। इसी दौरान मौका पाकर एसएम रूम में बैठा हैदर उठकर भागा। भागते समय टेबल पर रखी पिस्टल भी उठा ली।पुलिस को पास आते देखकर किया फायरपुलिस हिरासत से भागते बदमाश हैदर को पकड़ने के लिए पुलिसकर्मी पीछे भागे। आरोपी हैदर सांगानेर बाजार की ओर भागने लगा। पकड़ने के लिए पीछे दौड़ रहे पुलिसकर्मियों को देखकर आरोपी हैदर ने डराने के लिए सरकारी पिस्टल से हवाई फायर किया। पुलिसकर्मियों ने दौड़कर करीब आधा किलोमीटर दूर घेराबंदी कर उसको पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी हैदर के कब्जे से सरकारी पिस्टल को छीनी। पुलिस आरोपी हैदर को लेकर थाने आई। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ तीन अपराधिक प्रकरण दर्ज है। पुलिस की ओर से राजकार्य में बाधा और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें
5661700cookie-checkपुलिसकर्मियों को पीछा करते देख किया हवाई फायर, आधा किलोमीटर दूर जाकर पकड़ा
Comments are closed.