जम्मू-कश्मीर में सब इंस्पेक्टर फारूक अहमद मीर की गोली मारकर हत्या कर दी है। उनका शव घर के पास ही धान के खेत में पाया गया। यह घटना दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर इलाके में हुई है। सब इंस्पेक्टर फारूक अहमद मीर कल शाम को घर से खेत के लिए निकले थे। इसी दौरान आतंकवादियों ने उन्हें अगवा कर लिया और पास के ही एक खेत में ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी। फारूक अहमद मीर सीटीसी लेथपोरा में तैनात थे। जम्मू-कश्मीर में पुलिसकर्मियों पर भी आतंकवादियों ने टारगेटेड अटैक किए हैं। इस हमले ने एक बार फिर घाटी में पुलिसकर्मियों, अल्पसंख्यकों और प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Comments are closed.