लुधियाना: लुधियाना सेंट्रल जेल।पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा द्वारा पंजाब में बड़ी वारदात और जेल ब्रेक करने की इनपुट गृह मंत्रालय की खुफियां एजेंसियों को मिली है। इसके बाद मंत्रालय ने इस बारे में पंजाब पुलिस के DGP के नाम एक पत्र भेज कहा कि पंजाब की समस्त जेलों को की सुरक्षा मजबूत की जाए।पंजाब के जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस भी जेलों का दौरा कर रहे है, लेकिन हालात अभी भी लुधियाना सेंट्रल जेल के खराब हैं। रोजाना जेल से कैदियों की बैरेकों से मोबाइल मिल रहे हैं। इतनी सख्ती के बावजूद मोबाइल बैरकों तक पहुंचना जेल प्रशासन के लिए बड़ा सवाल है। सेंट्रल जेल में सर्च ऑपरेशन रोजाना चलाया जा रहा है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने 5 हवालातियों के कब्जे से 5 मोबाइल बरामद किए गए हैं।बता दें कि अभी 2 दिन पहले ही जेल मंत्री हरजोत बैंस लुधियाना जेल का दौरा करने आए थे और अधिकारियों को सख्त निर्देश देकर गए थे कि यदि जेल से मोबाइल बरामद होता है तो जेल प्रशासन पर सख्त कार्रवाई होगी। मंत्री के जाने के बाद जेल के हालात फिर पहले जैसे बन गए हैं। थाना डिवीजन नंबर 7 की ताजपुर चौकी पुलिस ने आरोपी कैदियों के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन शुरू की है।एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि कैदियों की पहचान वरिंदर सिंह, सुनील कालरा, गुरप्रीत सिंह, आजम तथा रछपाल सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने सहायक जेल सुपरिटेंडेंट सुखदेव सिंह की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सुखदेव सिंह ने बताया कि पुलिस, जेल गार्द तथा सीआरपीएफ टीम ने संयुक्त रूप से जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान कैदियों की बैरकों से पुलिस को पांच मोबाइल बरामद हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है। मंत्री बैंस के मुताबिक 2 महीने में 1000 मोबाइल जेलों से मिल चुके हैं5।
यह भी पढ़ें
5637200cookie-checkपुलिस और CRPF ने चलाया सर्च ऑपरेशन, 5 हवालातियों के पास मिले फोन
Comments are closed.