अमृतसर: सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह के घर के बाहर बलैरो कार की जांच करते हुए एडीजीपी आरएन दोके, आईजी मोनीश चावला और डीसीपी मुखविंदर सिंह भुल्लर।पंजाब के अमृतसर में मिले RDX-IED मामले में पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं। सूचना है कि आरोपी बम इंप्लांट करके पंजाब से बाहर जा चुके हैं। लेकिन उन्हें पकड़ने व जांच के लिए पुलिस की पांच टीमें रवाना हुई हैं। वहीं बुधवार जांच के लिए ADGP इन्वेस्टिगेशन आरएन दोके अमृतसर पहुंचे। जिन्होंने पहले घटना स्थल का दौरा किया और फिर पुलिस के साथ बैठक भी की।एडीजीपी आरएन दोकेADGP आरएन दोअके ने जानकारी दी कि इस पूरे मामले की जांच अमृतसर बॉर्डर रेंज मोनीष चावला कर रहे हैं। घटना स्थल के पास से पुलिस को एक मोबाइल मिला है। जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था। मोबाइल से पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं और आने वाले 24 घंटे में इस मामले में कुछ गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। पुलिस का कहना है कि इन गिरफ्तारियों के बाद मामला सुलझना शुरू हो जाएगा।2.700 कि.ग्रा. का था बमपुलिस ने मिले बम की जांच करवाई है। यह एक तरह का स्टिकी बम था। जिसे गाड़ी के नीचे चिपकाया गया था। पुलिस का कहना है कि बम में IED डेटोनेटर व RDX का प्रयोग किया गया था। जिसका कुल वजन 2.700 कि.ग्रा. था।किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारीपुलिस का कहना है कि यह घटना किस आतंकी संगठन ने करवाई है, इसके बारे में अभी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता। इस मामले में ना ही अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी ली है। लेकिन यह स्पष्ट है कि यह एक आतंकी घटना है।सब इंस्पेक्टर दिलबाग की बढ़ाई गई सुरक्षासब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। एडीजीपी दोके ने बताया कि दिलबाग सिंह विभाग के होनहार पुलिस अधिकारी हैं। आतंकवाद के समय में भी दिलबाग सिंह ने भी अहम योगदान दिया। फिलहाल उनकी सुरक्षा को बढ़ाया गया है। वहीं पुलिस भी जल्द आरोपियों तक पहुंच जाएगी।

Comments are closed.