कानपुर: लक्ज़री कार में बैठे विदेश से लौटा युवक फायरिंग करते हुए।इन दिनों सोशल मीडिया पर दर्जनों हर्ष फायरिंग एवं अवैध हथियार लहराते युवक की तस्वीर और वीडियो वायरल हो रहा है। इसी कड़ी में एक और वीडियो बुधवार को सामने आया जोकि मंगलवार का बताया जा रहा है। वायरल की पुष्टि भास्कर नहीं करता है। मिली जानकारी के अनुसार वीडियो कानपुर के फेमस बनारसी मिष्ठान भंडार के मालिक का बेटा जब विदेश से लौटा उस ख़ुशी में फायरिंग का बताया जा रहा है। वीडियो कहा का है और किसी जगह फायरिंग की गई है इसकी जाँच पुलिस कर रही है। पुलिस वीडियो के आधार पर लोगों को पहचाने में लगी हुई है।कार के ऊपर खड़े होकर की फायरिंगवीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे कैसे एक युवक कार के सनरूफ से बाहर निकल कर खड़ा है और कोई आकर उसे फूलों की माला पहनता है और उसके बाद पास खड़ा एक आदमी कार में खड़े युवक को पिस्टल लोड करके फायरिंग करने का इशारा करता है। वीडियो में ढोल और नगाड़े की आवाज भी साफ़ तौर पर सुनी जा सकती है।

Comments are closed.