हनुमानगढ़: पुलिस ने गश्त और नाकाबंदी में 3 अलग-अलग कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 28 किलो से ज्यादा डोडा-पोस्त जब्त किया है।हनुमानगढ़ जिले की सदर पुलिस ने NDPS एक्ट में 3 अलग-अलग कार्रवाई कर 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस दौरान 28 किलो से ज्यादा डोडा पोस्त भी जब्त किया है। पुलिस ने 2 कार्रवाई गश्त के दौरान की, जबकि 1 कार्रवाई नाकाबंदी के दौरान की। पुलिस की पकड़ में आए 2 तस्कर पंजाब और 1 तस्कर हनुमानगढ़ के जंडावाली का रहने वाला है। पुलिस ने तीनों मामलों में NDPS की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।सदर थानाधिकारी चन्द्रभान धुंआ ने बताया कि सदर थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में बुधवार रात को 3 अलग-अलग कार्रवाई की है। डबली राठान क्षेत्र के लोगों ने क्षेत्र में बढ़ते नशे को लेकर नाराजगी जताई थी। जिसके बाद एसपी अजय सिंह व सीओ प्रशांत कौशिक के निर्देशन में डबली राठान में मुखबिर तंत्र को भी मजबूत किया जा रहा है और गश्त भी बढ़ाई गई है ताकि नशे पर रोक लगाई जा सके।धुंआ ने बताया कि रात को टीम डबली राठान क्षेत्र में गश्त पर थी तो इस दौरान जीवन राम (42) पुत्र राजाराम निवासी वार्ड 18 जंडावाली पैदल जा रहा था। शक होने पर पुलिस ने उसे रोका और तलाशी ली तो उसके पास 8 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। इस पर उसको गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच गोलूवाला थाना प्रभारी भजनलाल को दी गई है। इसी तरह धर्मसिंह (40) पुत्र बघेरा सिंह निवासी थिराजवाला लंबी जिला मुक्तसर (पंजाब) को 8 किलो 200 ग्राम डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार कर NDPS में मामला दर्ज किया गया है और जांच जंक्शन थाने के एसआई शैलेश चंद को दी गई है। धुंआ ने बताया कि इलाके में नाकाबंदी के दौरान जसकरण सिंह (18) पुत्र कृष्णसिंह निवासी धौला लंबी जिला मुक्तसर (पंजाब) को 11 किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार कर NDPS में मामला दर्ज किया गया है और जांच जंक्शन थाने के एसआई मांगूराम करेंगे।

Comments are closed.