गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के जिला मुफ्फरनगर में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को समझाती पुलिस।अग्निपथ स्कीम को लेकर उत्तर प्रदेश में लगातार दो दिन चले बवाल के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने कोचिंग सेंटरों की तरफ रुख किया है। पुलिस कोचिंग सेंटरों पर पहुंच रही है। यहां से उन युवाओं के कॉन्टैक्ट नंबर लिए जा रहे हैं, जो सेना भर्ती की तैयारी से जुड़े हैं। सेंटर संचालकों और इन युवाओं से शांत रहने की अपील हो रही है। हालांकि पुलिस के सामने एक बड़ी दिक्कत व्हाट्सएप ग्रुप बन रहे हैं, जिनमें युवाओं से प्रदर्शन के साथ-साथ उपद्रव जैसी अपीलें हो रही हैं।फिरोजाबाद में डीएम-एसएसपी ने थाना टूंडला परिसर में सभी कोचिंग सेंटर संचालकों की बैठक ली।कोई नहीं है नेतृत्वकर्ता, इसलिए बड़ी दिक्कतयूपी में सबसे ज्यादा उपद्रव अलीगढ़, मथुरा, प्रयागराज, उन्नाव, बलिया आदि शहरों में हुआ। जबकि सामान्य प्रोटेस्ट लगभग सभी जिलों में हुए। चूंकि प्रोटेस्ट करने वालों का कोई लीडर नहीं है, हर गांव से अलग-अलग समूह हैं, ऐसे में पुलिस ने इन छात्रों तक पहुंचने के लिए नया तरीका निकाला है। वह यह है कि पुलिस अब शहर-कस्बों में जाकर कोचिंग सेंटरों पर संपर्क कर रही है। दरअसल, सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवा कोई न कोई अन्य कोचिंग भी इन इंस्टीट्यूट से ले रहे हैं। इन कोचिंग सेंटरों पर ऐसे छात्रों का पूरा ब्योरा दर्ज होता है। यहां से नाम, मोबाइल नंबर जुटाकर पुलिस छात्रों से संपर्क कर रही है और उनसे अपील कर रही है कि वह शांति बनाए रखें।सभी जिलों में पुलिस उन जगहों पर जा रही है, जहां युवा सेना भर्ती की प्रेक्टिस करते हैं। युवाओं से शांति बनाने की अपील हो रही है।फिरोजाबाद-मुजफ्फरनगर में कैंपेन शुरूफिरोजाबाद जिले के टूंडला थाना परिसर में शुक्रवार को डीएम-एसएसपी ने सभी कोचिंग सेंटर संचालकों की बैठक ली और अग्निपथ मुद्दे पर छात्रों को अपने स्तर से समझाने का आग्रह किया। जिला मुजफ्फरनगर में शाम होते ही सभी सीओ और एसओ उन स्थानों पर पहुंचे, जहां युवा सेना भर्ती के लिए दौड़ लगाने आते हैं। पुलिस ने इन युवाओं को समझाया और उपद्रव नहीं करने के लिए कहा। बुलंदशहर, गाजियाबाद, मेरठ, नोएडा, सहारनपुर समेत सभी शहरों में पुलिस अब कोचिंग सेंटर संचालकों और युवाओं से ऐसी ही अपील कर रही है।

Comments are closed.