मिर्जापुर: मिर्जापुर पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।मिर्जापुर के कछवां थाना पुलिस ने प्राथमिक विद्यालय में चोरी के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेेल भेज दिया गया।12 अक्टूबर को चोरों ने दिया था घटना को अंजामकछवां थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कटका के प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने 12 अक्टूबर को विद्यालय में चोरी होने की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच–पड़ताल की थी। इसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। मुखबिर की सूचना पर शुक्रवावर को वरिष्ठ उप निरीक्षक बजरंगबली चौबे ने तीन लोगों को पकड़ा है।पकड़े गए जौनपुर के रमेश बनवासी पुत्र दुलार बनवासी, भदोही के प्रकाश बनवासी पुत्र महगी बनवासी और भदोही के गोलई पुत्र खरपत्तु हैं। उनकी निशानदेही पर 2 बड़ा भगोना, 4 पंखा और 2 गैस सिलेन्डर बरामद किया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें
8192500cookie-checkपुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ़्तार, निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरादमद
Comments are closed.