बागपत: बागपत में दबंगों ने किसान की खड़ी फसल को ट्रैक्टर चलाकर किया नष्ट।बागपत में दबंगों ने किसान की खड़ी फसल को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने उसे थाने से भगा दिया। पीड़ित ने एक दरोगा पर आरोपी पक्ष के लोगों से सांठ-गांठ का आरोप लगाया है। उसने बागपत पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर दबंगों और थाने के दरोगा पर कार्रवाई की मांग की है।कंडेरा निवासी राजेंद्र ने पुलिस अधीक्षक को मंगलवार को प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने बताया कि उसकी करीब 8 बीघा खेती की जमीन मौजीजांबाद नांगल गांव में है। उसकी जमीन पर नांगल गांव के ही आधा दर्जन से अधिक दबंग लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर जमीन पर कब्जा कर लिया है।बागपत में फसल नष्ट किये जाने से परेशान किसान और उसके परिवार ने एसपी से की शिकायत।दरोगा पर कार्रवाई की मांगउसकी खड़ी फसल को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया गया। जब उसने पुलिस से इसकी शिकायत की तो थाने के एक दरोगा ने उस पर उल्टा फैसले का दबाव बनाया और उसे थाने से भगा दिया। जिसके चलते उसे पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर आना पड़ा। उसने एसपी से आरोपियों और दरोगा पर कार्रवाई की मांग की है।दबंग महिलाओं को भी करते हैं परेशानपीड़ित का आरोप है कि दबंग उसके परिवार की महिलाओं को भी परेशान करते हैं। वे उनके साथ कई बार मारपीट भी कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें
6727800cookie-checkपुलिस ने थाने से पीड़ित को भगाया, एसपी से कार्रवाई की मांग
Comments are closed.