धौलपुर: बाल अपचारियों को भगाने में मदद करने के आरोप में होमगार्ड के जवान मोहन सिंह को हिरासत में लिया गया है। धौलपुर में 13 जुलाई को सदर थाना क्षेत्र के बाल संप्रेषण गृह से फरार हुए चारों बाल अपचारियों को पकड़ लिया है। पुलिस ने 2 बाल अपचारी को 14 जुलाई को डिटेन कर लिया गया था, जबकि अन्य 2 आरोपियों को शनिवार देर शाम उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के जगनेर कस्बे से और धौलपुर के सैपऊ थाना क्षेत्र के दोनारी गांव से डिटेन किया गया है। इन बाल अपचारियों को भगाने में मदद करने के आरोप में होमगार्ड के जवान मोहन सिंह को हिरासत में लिया गया है।सदर थाना प्रभारी दीपक बंजारा ने बताया कि बाल संप्रेषण गृह से 13 जुलाई को रेप और पोक्सो एक्ट के साथ आर्म्स एक्ट के मामले में बंद 4 बाल अपचारी छत पर लगी लोहे की ग्रिल को काटकर भाग गए थे। घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे में 2 बाल अपचारियों को कोतवाली थाना क्षेत्र के गमा गांव से पकड़ लिया था। 2 फरार बाल अपचारियों को तलाशने के लिए डीएसटी के साथ थाने के हेड कॉन्स्टेबल शिवाजी शर्मा को लगाया गया था। जिन्होंने देर शाम को उत्तर प्रदेश और धौलपुर से डिटेन कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि बाल संप्रेषण गृह की सीसीटीवी फुटेज में होमगार्ड मोहन सिंह की भूमिका संदिग्ध नजर आई थी। इनको ग्रिल काटने के लिए औजार होमगार्ड ने उपलब्ध कराया गया था। मामले की जांच में भी सामने आया कि होमगार्ड मोहन सिंह बाल अपचारियों को गुटखा, बीड़ी जैसे नशे के सामान उपलब्ध कराता था। होमगार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें
6877600cookie-checkपुलिस ने सभी बाल अपचारियों को पकड़ा, CCTV में संदिग्ध नजर आई थी भूमिका
Comments are closed.