करौली: पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है। एसपी ने लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने अपील की है।करौली में मामूली कहासुनी के बाद 2 पक्षों में झगड़ा हो गया। भूडारा बाजार में सड़क पर निकलने के दौरान कुछ युवकों में धक्का-मुक्की पर कहासुनी हो गई। इस दौरान 3-4 युवकों ने एक युवक पर हमला कर दिया। युवक को बचाने उसके पिता आए तो उनके हाथ में भी चोट लग गई। घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी फैल गई और बाजार बंद हो गए। लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। उधर पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है। कलेक्टर और एसपी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने व शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस की अपील के बाद बाजार फिर से खुलने लगे हैं।पुलिस की मोबाइल यूनिट और घुड़सवार जवान लगातार गश्त कर रहे हैं।मारपीट की घटना के बाद शहर में बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया है। साथ ही पुलिस की मोबाइल यूनिट और घुड़सवार जवान लगातार गश्त कर रहे हैं। कलेक्टर अंकित कुमार सिंह के साथ एसपी नारायण टोगस ने शहर का दौरा कर लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने और शांति बनाए रखने की अपील की है। कलेक्टर और एसपी ने हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम पूछी। पुलिस की अपील के बाद कुछ स्थानों पर बाजार खुलने लगे हैं। शहर के विभिन्न स्थानों पर पुलिस के जवान तैनात हैं। साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मामले पर नजर बनाए हुए हैं।पुलिस की अपील के बाद कई दुकानें खुल गई हैं। शहर में पुलिस के जवान तैनात हैं।
यह भी पढ़ें
6583700cookie-checkपुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया, शहर में जगह-जगह जवान तैनात
Comments are closed.