अंबाला: अंबाला रेलवे स्टेशन पर फ्लैग मार्च निकालते इंस्पेक्टर जावेद खान व पुलिस फोर्स।हरियाणा के अंबाला में ‘अग्निपथ’ योजना के विरोध में भारत बंद के ऐलान के बीच तिरंगा यात्रा निकाली गई। दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन भी अलर्ट रहा। प्रदर्शनकारियों ने डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा। हालांकि, अंबाला में भारत बंद का कोई खास असर दिखाई नहीं दिया। इस बीच अंबाला पुलिस प्रशासन, RPF-GRP सुरक्षा के लिए पुख्ता कदम उठाए।अंबाला रेलवे स्टेशन पर फ्लैग मार्च निकाली पुलिस।रेलवे स्टेशन पर निकाला फ्लैग मार्चअग्निपथ योजना के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं। अग्निपथ योजना के विरोध की आग हरियाणा और पंजाब में भी पहुंच चुकी है। इसी के मद्देनजर आज अंबाला रेलवे स्टेशन पर RPF इंस्पेक्टर जावेद खान की अगुवाई में आज भी फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान यात्रियों से पूछताछ करने के साथ स्टेशन का चप्पा-चप्पा छाना गया। बता दें कि गत रात्रि ही पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया है।अंबाला सिटी में तिरंगा यात्रा निकालते युवा।अग्निपथ के विरोध में निकाली तिरंगा यात्राअंबाला सिटी में अग्निपथ के विरोध में AAP की किसान विंग ने तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने मानव चौक से डीसी ऑफिस तक तिरंगा यात्रा निकाली। यहां अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए हरभजन सिंह ने डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। कहा कि अग्निपथ योजना लागू करना युवाओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना है।

Comments are closed.