लुधियाना: पिछले डेढ़ महीने से लापता अमित की फाईल फोटो।पंजाब के शहर लुधियाना में ढंडारी खुर्द के इलाका दशमेश मार्केट में 1 दिन पहले अमित नाम के बच्चे को उसके कमरे के साथ ही रहते युवक ने पैसों के लालच में अगवाह कर लिया था। बच्चे का पिता गरीब था जो आरोपी द्वारा मांगी कई फिरौती देने में असमर्थ था जिस कारण बच्चे की हत्या कर आरोपी ने उसे नहर में फेंक दिया ।उसी इलाके में एक अन्य अमित नाम का बच्चा भी पिछले डेढ़ महीने से लापता है। उसके परिवार के सदस्य कई बार पुलिस चौकी ढंडारी में रिपोर्ट दर्ज करवाने गए लेकिन किसी अधिकारी ने सही से बच्चे की तालाश नहीं की।डेढ़ महीने से लापता अपने बच्ची की पुलिस में दी शिकायत दिखाती महिला।तदशमेश मार्केट की गली नंबर 4 में रहने वाले परिवार का आरोप है कि उनका बच्चा अमित 10 वर्षीय डेढ़ महीने से लापता है। आज उनकी साथ वाली गली नंबर 3 में अमित नाम का ही बच्चा 2 दिन से अगवाह रहा। आज पता चला कि उस बच्चे की हत्या हो गई है। इसके बाद डेढ़ महीने से लापता बच्चे अमित के माता-पिता के दिल में भी अपने बच्चे की सुरक्षा को लेकर डर पैदा हो चुका है। पुलिस में शिकायत के बावजूद अभी तक पुलिस उनके बच्चे की तालाश नही कर पाई है। लापता अमित की मां सीमा रानी ने कहा कि उनका बेटा 30 अप्रैल से लापता है।उनका 10 वर्षीय बेटा अमित घर से बर्फ लेने के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। अमित ने गुलाबी रंग की टी-शर्ट और काले रंग की निक्कर पहनी थी। उन्होंने अमित की बहुत तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। आखिरकार 4 मई को जाकर पुलिस ने अज्ञात लोगों पर अगवा कर बंधक बनाकर रखने का मामला दर्ज किया है। सीमा रानी का आरोप है कि पुलिस उनके बेटे की तलाश के लिए कुछ नहीं कर रही।वे बेटे की तलाश में पुलिस थाने के चक्कर लगाते-लगाते थक चुकी हैं। जब भी वह थाने जाती है, तो वहां से एक ही ज्वाब मिलता है, कि जब आपका बेटा मिल जाएगा, तुम्हें बता दिया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से जल्द उनका बच्चे को ढूंढने की मांग की है।

Comments are closed.