पुलिस वालों से मदद मांगी तो डीएम बंगले पर घेर लिया, बदसलूकी की; फिर शराब के नशे में बाइक छोड़ भाग गए
गोरखपुर: खुद को भीड़ में फंसता देख दोनों पुलिस वाले अपनी बाइक छोड़ फरार हो गए।अभी हाल ही में गोरखपुर के खोराबार थाने के दरोगा और 4 सिपाहियों के कोल्डड्रिंक का पैसा मांगने पर कैंटिन संचालक को पीटने का मामला शांत भी नहीं हुआ कि एक बार फिर गोरखपुर पुलिस की गुंडई का नया कारनामा सामने आया है। फैमली संग मार्केट करने निकले शहर के चर्चित डॉक्टर सिद्धार्थ सिंह से शराब के नशे में धूत दो पुलिस वाले सिर्फ इसलिए उलझ गए, क्योंकि उन्होंने गोलघर में लगे भीषण जाम को खुलवाने के लिए उनसे मदद मांग की।पब्लिक जुटी तो बाइक छोड़ भागे पुलिस वालेइतना ही नहीं, डॉक्टर ने जब पुलिस वालों से उनकी ड्यूटी के बारे में में टोक दिया तो दोनों ने उनकी कार सिविल लाइन स्थित डीएम आवास के सामने रोक ली और डॉक्टर सहित पूरे परिवार से उलझ गए। इस बीच वहां से गुजर रही पब्लिक भी रूक गई और लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। खुद को फंसता देख दोनों पुलिस वाले अपनी बाइक छोड़ मौके से फरार हो गए।सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आरोपी पुलिस वालों की बाइक को कब्जे में लेकर थाने ले गई। डॉक्टर सिद्धार्थ सिंह ने इस मामले में कैंट पुलिस को लिखित तहरीर भी दी है, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें आरोपी पुलिस वालों पर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाकर केस नहीं दर्ज किया बल्कि वापस घर भेज दिया।फैमली संग शॉपिंग करने गए थे डॉक्टरशहर के शाहपुर इलाके के शक्तिनगर कॉलोनी के रहने वाले डॉक्टर सिद्धार्थ सिंह रविवार की रात कार से फैमली लेकर गोलघर शॉपिंग करने गए थे। इस बीच रात करीब 9 बजे इंदिरा बाल विहार पर भीषण जाम में उनकी कार फंस गई। तभी उन्होंने वहां मौजूद दो पुलिस वालों से जाम छुड़ाने की मदद मांगी। डॉ. सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि इतना कहते ही दोनों पुलिस वाले उनपर भड़क गए और बोले कि उनकी ड्यूटी खत्म हो चुकी है। अब वे काम नहीं करेंगे।शराब के नशे में चूर थे पुलिस वालेडॉक्टर के मुताबिक जब उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि वे इसकी शिकायत अधिकारियों से करेंगे तो इसपर वे उलझ गए और डॉक्टर को अपशब्द कहने लगे। डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि दोनों शराब के नशे में धूत थे, इसलिए वे अपनी कार लेकर आगे बढ़ गए और सिविल लाइन की ओर जाने लगे। डॉक्टर के मुताबिक जैसे ही उनकी कार डीएम आवास के पास पहुंची दोनों सिपाहियों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया और दोबारा उलझ गए। आरोप है कि दोनों ने उनके साथ बदलसूकी की और देख लेने की धमकी भी दी।बाइक छोड़ भाग गए पुलिस वालेइस बीच सड़क पर हो रहे हंगामे को देख वहां से गुजर रहे कुछ लोग भी रूक गए और वे भी डॉक्टर के समर्थन में आ गए। वहीं किसी ने इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी। खुद को भीड़ में फंसता देख दोनों पुलिस वाले अपनी बाइक छोड़ फरार हो गए। कुछ देर बाद पुलिस भी पहुंची और उनकी बाइक थाने ले गई

Comments are closed.