हेडलाइंस
शत्रुघ्न सिन्हा ने नीतीश की तारीफ की:बिहार के जनादेश पर बोले बिहारी बाबू, भरोसेमंद, परखे हुए और सफल Cm.. बधाई - Shatrughan Sinha To Nitish Kumar After Bihar Election Results Congrats Trustworthy Teste... Kanpur:कोहरे से 15 घंटे तक स्पेशल ट्रेनें लेट, यात्री हुए परेशान, 835 यात्रियों ने रद्द की यात्रा - Kanpur: Fog Delays Special Trains By 15 Hours, Causing Inconvenience To Passengers Uttarakhand Setback For The Government Supreme Court Dismisses All Review Petitions In The Case Of Upnl Employ - Dehradun News डिफेंस एक्सपो में भारत की सैन्य ताकत का प्रदर्शन, 11 देश हुए भारतीय हथियारों के मुरीद - India Military Might Showcased At The Defence Expo सुशासन संवाद 2.0 में सीएम यादव का मप्र विकास मॉडल प्रस्तुत-जल प्रबंधन, संस्कृति, शिक्षा और रोजगार पर विशेष जोर - Cm Yadav Presents Mp's Development Model At Good Governance Dialogue 2.0 - Special Emph... Kotputli-behror News:हसामपुर की 125 वर्ष पुरानी हवेली से निकली रहस्यमयी तिजोरी, पुलिस ने कब्जे में लिया - Kotputli-behror News: Mysterious Safe Recovered From 125-year-old Mansion In Hasampur, Police ... Haryana:सीएम सैनी उठाएंगे जंगल सफारी का लुत्फ, वन्य प्राणी विभाग ने मंगवाई 10 दूरबीन, जोरों पर तैयारियां - Cm Saini Will Enjoy The Jungle Safari At Kalesar National Park धनिष्ठा नक्षत्र में शुक्र का गोचर इन 3 राशियों को बनाएगा धनवान, 13 दिनों तक सफलता चूमेगी कदम   पाकिस्तान की 1 ही दिन में 2 बड़ी जीत, ODI सीरीज में सूपड़ा किया साफ, भारतीय टीम को 8 विकेट से दी मात 'बिग बॉस' की ये मशहूर कंटेस्टेंट बने वाली हैं दुल्हन, होने वाले पति संग रोमांटिक तस्वीरें की शेयर

पृथ्वीराज चौहान का इतिहास, कहानी, जीवन परिचय| Prithviraj Chauhan Biography Movie in Hindi

पृथ्वीराज चौहान का इतिहास, कहानी, कथा, जीवन परिचय, वंशज, संयोगिता, प्रेम कहानी, जयंती, जन्म, मृत्यु कैसे हुई, बेटे, बेटी, मित्र , धर्म, जाति विवाद(Prithviraj Chauhan Biography, Movie in Hindi) (Serial, Wife, Sanyogita, Kahani, Birth, Death, Reason, Friend, Movie Release Date, Budget, Trailer,Caste, Religion, Controversy)

पृथ्वीराज चौहान भारतीय इतिहास मे एक बहुत ही अविस्मरणीय नाम है. चौहान वंश मे जन्मे पृथ्वीराज आखिरी हिन्दू शासक भी थे. महज 11 वर्ष की उम्र मे, उन्होने अपने पिता की मृत्यु के पश्चात दिल्ली और अजमेर का शासन संभाला और उसे कई सीमाओ तक फैलाया भी था, परंतु अंत मे वे राजनीति का शिकार हुये और अपनी रियासत हार बैठे, परंतु उनकी हार के बाद कोई हिन्दू शासक उनकी कमी पूरी नहीं कर पाया. पृथ्वीराज को राय पिथोरा भी कहा जाता था. पृथ्वीराज चौहान बचपन से ही एक कुशल योध्दा थे, उन्होने युध्द के अनेक गुण सीखे थे. उन्होने अपने बाल्य काल से ही शब्ध्भेदी बाण विद्या का अभ्यास किया था. पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित एक फिल्म जल्द ही बड़े पर्दे पर आने वाली है. इस लेख में हम आपको पृथ्वीराज चौहान के जीवन का इतिहास बताने जा रहे हैं. इसे अंत तक जरुर पढ़ें.

पृथ्वीराज चौहान का जीवन परिचय (Prithviraj Raj Chauhan Biography in Hindi)

पूरा नामपृथ्वीराज चौहानअन्य नामभरतेश्वर, पृथ्वीराज तृतीय, हिन्दूसम्राट, सपादलक्षेश्वर, राय पिथौराव्यवसायक्षत्रियजन्मतिथि1 जून, 1163जन्म स्थानपाटण, गुजरात, भारतमृत्यु तिथि11 मार्च, 1192मृत्यु स्थानअजयमेरु (अजमेर), राजस्थानउम्र43 सालआयु28 सालराष्ट्रीयताभारतीयधर्महिन्दूवंशचौहानवंशजातिक्षत्रिय या जाट ( विवाद हैं)वैवाहिक स्थितिविवाहितपराजयमुहम्मद गौरी सेपृथ्वीराज चौहान का जन्म, परिवार एवं शुरूआती जीवन (Prithviraj Chauhan Birth, Family, Early Life)

पितासोमेश्वरमाताकर्पूरदेवीभाईहरिराज (छोटा)बहनपृथा (छोटी)पत्नी13बेटागोविंद चौहानबेटीकोई नहींधरती के महान शासक पृथ्वीराज चौहान का जन्म 1149 मे हुआ. पृथ्वीराज अजमेर के महाराज सोमेश्र्वर और कपूरी देवी की संतान थे. पृथ्वीराज का जन्म उनके माता पिता के विवाह के 12 वर्षो के पश्चात हुआ. यह राज्य मे खलबली का कारण बन गया और राज्य मे उनकी मृत्यु को लेकर जन्म समय से ही षड्यंत्र रचे जाने लगे, परंतु वे बचते चले गए. परंतु मात्र 11 वर्ष की आयु मे पृथ्वीराज के सिर से पिता का साया उठ गया था, उसके बाद भी उन्होने अपने दायित्व अच्छी तरह से निभाए और लगातार अन्य राजाओ को पराजित कर अपने राज्य का विस्तार करते गए.

पृथ्वीराज चौहान के मित्र (Prithviraj Chauhan Friend)

पृथ्वीराज के बचपन के मित्र चंदबरदाई उनके लिए किसी भाई से कम नहीं थे. चंदबरदाई तोमर वंश के शासक अनंगपाल की बेटी के पुत्र थे . चंदबरदाई बाद मे दिल्ली के शासक हुये और उन्होने पृथ्वीराज चौहान के सहयोग से पिथोरगढ़ का निर्माण किया, जो आज भी दिल्ली मे पुराने किले नाम से विद्यमान है.

पृथ्वीराज चौहान का दिल्ली पर उत्तराधिकार (Prithviraj Chauhan Delhi Succession)

अजमेर की महारानी कपुरीदेवी अपने पिता अंगपाल की एक लौती संतान थी. इसलिए उनके सामने सबसे बड़ी समस्या यह थी, कि उनकी मृत्यु के पश्चात उनका शासन कौन संभालेगा. उन्होने अपनी पुत्री और दामाद के सामने अपने दोहित्र को अपना उत्तराअधिकारी बनाने की इच्छा प्रकट की और दोनों की सहमति के पश्चात युवराज पृथ्वीराज को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया. सन 1166 मे महाराज अंगपाल की मृत्यु के पश्चात पृथ्वीराज चौहान की दिल्ली की गद्दी पर राज्य अभिषेक किया गया और उन्हे दिल्ली का कार्यभार सौपा गया.

पृथ्वीराज चौहान और कन्नोज की राजकुमारी संयोगिता की कहानी (Prithviraj Chauhan and Sanyogita Story)

पृथ्वीराज चौहान और उनकी रानी संयोगिता (संयोगिता चौहान के बारें में जाने) का प्रेम आज भी राजस्थान के इतिहास मे अविस्मरणीय है . दोनों ही एक दूसरे से बिना मिले केवल चित्र देखकर एक दूसरे के प्यार मे मोहित हो चुके थे. वही संयोगिता के पिता जयचंद्र पृथ्वीराज के साथ ईर्ष्या भाव रखते थे, तो अपनी पुत्री का पृथ्वीराज चौहान से विवाह का विषय तो दूर दूर तक सोचने योग्य बात नहीं थी. जयचंद्र केवल पृथ्वीराज को नीचा दिखाने का मौका ढूंढते रहते थे, यह मौका उन्हे अपनी पुत्री के स्व्यंवर मे मिला. राजा जयचंद्र ने अपनी पुत्री संयोगिता का स्व्यंवर आयोजित किया| इसके लिए उन्होने पूरे देश से राजाओ को आमत्रित किया, केवल पृथ्वीराज चौहान को छोड़कर. पृथ्वीराज को नीचा दिखाने के उद्देश्य से उन्होने स्व्यंवर मे पृथ्वीराज की मूर्ति द्वारपाल के स्थान पर रखी. परंतु इसी स्व्यंवर मे पृथ्वीराज ने संयोगिता की इच्छा से उनका अपहरण भरी महफिल मे किया और उन्हे भगाकर अपनी रियासत ले आए. और दिल्ली आकार दोनों का पूरी विधि से विवाह संपन्न हुआ. इसके बाद राजा जयचंद और पृथ्वीराज के बीच दुश्मनी और भी बढ़ गयी.

पृथ्वीराज चौहान की विशाल सेना (Prithviraj Chauhan’s Huge Army)

पृथ्वीराज की सेना बहुत ही विशालकाय थी, जिसमे 3 लाख सैनिक और 300 हाथी थे. कहा जाता है कि उनकी सेना बहुत ही अच्छी तरह से संगठित थी, इसी कारण इस सेना के बूते उन्होने कई युध्द जीते और अपने राज्य का विस्तार करते चले गए. परंतु अंत मे कुशल घुड़ सवारों की कमी और जयचंद्र की गद्दारी और अन्य राजपूत राजाओ के सहयोग के अभाव मे वे मुहम्मद गौरी से द्वितीय युध्द हार गए.

पृथ्वीराज चौहान और मुहम्मद गौरी का प्रथम युध्द (Prithviraj Chauhan and Mohammad Gauri 1st Fight)

अपने राज्य के विस्तार को लेकर पृथ्वीराज चौहान हमेशा सजग रहते थे और इस बार अपने विस्तार के लिए उन्होने पंजाब को चुना था. इस समय संपूर्ण पंजाब पर मुहम्मद शाबुद्दीन गौरी का शासन था, वह पंजाब के ही भटिंडा से अपने राज्य पर शासन करता था. गौरी से युध्द किए बिना पंजाब पर शासन नामुमकिन था, तो इसी उद्देश्य से पृथ्वीराज ने अपनी विशाल सेना को लेकर गौरी पर आक्रमण कर दिया. अपने इस युध्द मे पृथ्वीराज ने सर्वप्रथम हांसी, सरस्वती और सरहिंद पर अपना अधिकार किया. परंतु इसी बीच अनहिलवाड़ा मे विद्रोह हुआ और पृथ्वीराज को वहां जाना पड़ा और उनकी सेना ने अपनी कमांड खो दी और सरहिंद का किला फिर खो दिया. अब जब पृथ्वीराज अनहिलवाड़ा से वापस लौटे, उन्होने दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिये. युध्द मे केवल वही सैनिक बचे, जो मैदान से भाग खड़े हुये इस युध्द मे मुहम्मद गौरी (मोहम्मद गौरी का इतिहास जाने) भी अधमरे हो गए, परंतु उनके एक सैनिक ने उनकी हालत का अंदाजा लगते हुये, उन्हे घोड़े पर डालकर अपने महल ले गया और उनका उपचार कराया. इस तरह यह युध्द परिणामहीन रहा. यह युध्द सरहिंद किले के पास तराइन नामक स्थान पर हुआ, इसलिए इसे तराइन का युध्द भी कहते है. इस युध्द मे पृथ्वीराज ने लगभग 7 करोड़ रूपय की संपदा अर्जित की, जिसे उसने अपने सैनिको मे बाट दिया.

मुहम्मद गौरी और पृथ्वीराज चौहान का दूसरा विश्व युध्द (Prithviraj Chauhan and Mohammad Gauri 2nd Fight)

अपनी पुत्री संयोगिता के अपहरण के बाद राजा जयचंद्र के मन मे पृथ्वीराज के लिए कटुता बडती चली गयी तथा उसने पृथ्वीराज को अपना दुश्मन बना लिया. वो पृथ्वीराज के खिलाफ अन्य राजपूत राजाओ को भी भड़काने लगा. जब उसे मुहम्मद गौरी और पृथ्वीराज के युध्द के बारे मे पता चला, तो वह पृथ्वीराज के खिलाफ मुहम्मद गौरी के साथ खड़ा हो गया| दोनों ने मिलकर 2 साल बाद सन 1192 मे पुनः पृथ्वीराज चौहान पर आक्रमण किया. यह युध्द भी तराई के मैदान मे हुआ. इस युध्द के समय जब पृथ्वीराज के मित्र चंदबरदाई ने अन्य राजपूत राजाओ से मदत मांगी, तो संयोगिता के स्व्यंबर मे हुई घटना के कारण उन्होने ने भी उनकी मदत से इंकार कर दिया. ऐसे मे पृथ्वीराज चौहान अकेले पढ़ गए और उन्होने अपने 3 लाख सैनिको के द्वारा गौरी की सेना का सामना किया . क्यूकि गौरी की सेना मे अच्छे घुड़ सवार थे, उन्होने पृथ्वीराज की सेना को चारो ओर से घेर लिया| ऐसे मे वे न आगे पढ़ पाये न ही पीछे हट पाये. और जयचंद्र के गद्दार सैनिको ने राजपूत सैनिको का ही संहार किया और पृथ्वीराज की हार हुई. युध्द के बाद पृथ्वीराज और उनके मित्र चंदबरदाई को बंदी बना लिया गया . राजा जयचंद्र को भी उसकी गद्दारी का परिणाम मिला और उसे भी मार डाला गया. अब पूरे पंजाब, दिल्ली, अजमेर और कन्नोज मे गौरी का शासन था, इसके बाद मे कोई राजपूत शासक भारत मे अपना राज लाकर अपनी वीरता साबित नहीं कर पाया.

पृथ्वीराज चौहान की मृत्यु (Prithviraj Chauhan Death)

गौरी से युध्द के पश्चात पृथ्वीराज को बंदी बनाकर उनके राज्य ले जाया गया. वहा उन्हे यतनाए दी गयी तथा पृथ्वीराज की आखो को लोहे के गर्म सरियो द्वारा जलाया गया, इससे वे अपनी आखो की रोशनी खो बैठे. जब पृथ्वीराज से उनकी मृत्यु के पहले आखरी इच्छा पूछी गयी, तो उन्होने भरी सभा मे अपने मित्र चंदबरदाई के शब्दो पर शब्दभेदी बाण का उपयोग करने की इच्छा प्रकट की. और इसी प्रकार चंदबरदई द्वारा बोले गए दोहे का प्रयोग करते हुये उन्होने गौरी की हत्या भरी सभा मे कर दी. इसके पश्चात अपनी दुर्गति से बचने के लिए दोनों ने एक दूसरे की जीवन लीला भी समाप्त कर दी. और जब संयोगिता ने यह खबर सुनी, तो उसने भी अपना जीवन समाप्त कर लिया.

पृथ्वीराज चौहान की मूवी रिलीज़ डेट (Prithviraj Chauhan Movie Release Date 2022)

पृथ्वीराज चौहान मूवी एक बड़े बजट की मूवी है, पृथ्वीराज चौहान के जीवन की कहानी बताई गई है. इस फिल्म में अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान के किरदार में नजर आने वाले हैं. अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म में मिस इंडिया रही मानुषी चिल्लर, संजय दत्त और सोनू सूद भी नज़र आने वाले हैं. मानुषी चिल्लर संयोगिता के किरदार में, सोनू सूद चंदबरदाई के किरदार में और संजय दत्त काका कान्हा के किरदार में नज़र आने वाले हैं. काका कान्हा पृथ्वीराज चौहान के चाचा थे. यह फिल्म पर का ट्रेलर पिछले साल नवंबर महीने में रिलीज़ किया गया था. उस समय इस फिल्म की रिलीज़ डेट 21 जनवरी घोषित की गई थी. इसके बाद बोर्ड द्वारा इस फिल्म की रिलीज़ डेट बदलकर 1 अप्रैल कर दी गई. किन्तु अब सुनने में आ रहा है कि यह फिल्म अब 1 अप्रैल को भी रिलीज़ नहीं होगी. यह फिल्म अब 10 जून 2022 को रिलीज़ होगी.

पृथ्वीराज चौहान मूवी का ट्रेलर

जिस मूवी का इंतजार अक्षय कुमार के फैंस बड़ी बेसब्री से कर रहे थे। अब वो जल्द ही खत्म होने वाला है। अक्षय कुमार की मूवी पृथ्वीराज चौहान जल्द ही रिलीज होने वाली है। लेकिन इस फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुआ। इसके बावजूद इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। इस फिल्म को यश राज बैनर पर तैयार किया गया है इसका निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी किया गया है। इसमें पृथ्वीराज चौहान के जीवन की कहानी को दर्शाय गया है। उनके पराक्रम को बताया गया है। इसमें आपको अक्षय कुमार के साथ, सोनूसूद, मानुषी चिल्लर, संजय दत्त और आशुतोष राणा भी दिखाई देंगे। अब बस इंतजार है इसके रिलीज होने का। आपको बता दें कि, ये मूवी 3 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएग

निष्कर्ष (Conclusion)

अपने इस लेख द्वारा हमने पृथ्वीराज चौहान के जीवन के कुछ महत्वपूर्ण अंशो को आपतक पहुचाने की कोशिश की है. वैसे जहा जहा भी पृथ्वीराज चौहान के जीवन का वर्णन किया है, वहा थोड़ी बहुत भिन्नता है. जैसे कुछ जगह यह बताया गया है की मुहम्मद गौरी के साथ पृथ्वीराज के कुल 18 युध्द हुये थे, जिसमे से 17 मे पृथ्वीराज विजयी रहे. अगर आपके पास इससे संबन्धित कोई अलग जानकारी है तो हमे कमेंट बॉक्स मे जरूर लिखे.

FAQ

Q : पृथ्वीराज चौहान कहाँ के राजा थे? Ans : पृथ्वीराज चौहान एक क्षत्रीय राजा थे, जो 11 वीं शताब्दी में 1178-92 तक एक बड़े साम्राज्य के राजा थे. ये उत्तरी अमजेर एवं दिल्ली में राज करते थे. Q : पृथ्वीराज चौहान का जन्म कब और कहाँ हुआ था? Ans : पृथ्वीराज चौहान का जन्म सन 1166 में गुजरात में हुआ था. Q : पृथ्वीराज चौहान की मृत्यु कैसे हुई? Ans : युध्द के पश्चात पृथ्वीराज को बंदी बनाकर उनके राज्य ले जाया गया, वही पर यातना के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. Q : पृथ्वीराज की मृत्यु के बाद संयोगिता का क्या हुआ? Ans : कहते है संयोगिता ने पृथ्वीराज की मृत्यु के बाद, लाल किले में जोहर कर लिया था. मतलब गरम आग के कुंड में कूद के जान दे दी. Q : पृथ्वीराज चौहान का भारतीय इतिहास में क्या योगदान रहा? Ans : ये महान हिन्दू राजपूत राजा था, जो मुगलों के खिलाफ हमेशा एक ताकतवर राजा बन कर खड़े रहे. इनका राज उत्तर से लेकर भारत में कई जगह फैला हुआ था.

515270cookie-checkपृथ्वीराज चौहान का इतिहास, कहानी, जीवन परिचय| Prithviraj Chauhan Biography Movie in Hindi
Artical

Comments are closed.

शत्रुघ्न सिन्हा ने नीतीश की तारीफ की:बिहार के जनादेश पर बोले बिहारी बाबू, भरोसेमंद, परखे हुए और सफल Cm.. बधाई – Shatrughan Sinha To Nitish Kumar After Bihar Election Results Congrats Trustworthy Tested And Successful Cm     |     Kanpur:कोहरे से 15 घंटे तक स्पेशल ट्रेनें लेट, यात्री हुए परेशान, 835 यात्रियों ने रद्द की यात्रा – Kanpur: Fog Delays Special Trains By 15 Hours, Causing Inconvenience To Passengers     |     Uttarakhand Setback For The Government Supreme Court Dismisses All Review Petitions In The Case Of Upnl Employ – Dehradun News     |     डिफेंस एक्सपो में भारत की सैन्य ताकत का प्रदर्शन, 11 देश हुए भारतीय हथियारों के मुरीद – India Military Might Showcased At The Defence Expo     |     सुशासन संवाद 2.0 में सीएम यादव का मप्र विकास मॉडल प्रस्तुत-जल प्रबंधन, संस्कृति, शिक्षा और रोजगार पर विशेष जोर – Cm Yadav Presents Mp’s Development Model At Good Governance Dialogue 2.0 – Special Emphasis On Water Managemen     |     Kotputli-behror News:हसामपुर की 125 वर्ष पुरानी हवेली से निकली रहस्यमयी तिजोरी, पुलिस ने कब्जे में लिया – Kotputli-behror News: Mysterious Safe Recovered From 125-year-old Mansion In Hasampur, Police Seize It     |     Haryana:सीएम सैनी उठाएंगे जंगल सफारी का लुत्फ, वन्य प्राणी विभाग ने मंगवाई 10 दूरबीन, जोरों पर तैयारियां – Cm Saini Will Enjoy The Jungle Safari At Kalesar National Park     |     धनिष्ठा नक्षत्र में शुक्र का गोचर इन 3 राशियों को बनाएगा धनवान, 13 दिनों तक सफलता चूमेगी कदम       |     पाकिस्तान की 1 ही दिन में 2 बड़ी जीत, ODI सीरीज में सूपड़ा किया साफ, भारतीय टीम को 8 विकेट से दी मात     |     ‘बिग बॉस’ की ये मशहूर कंटेस्टेंट बने वाली हैं दुल्हन, होने वाले पति संग रोमांटिक तस्वीरें की शेयर     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088