देश के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार को प्रदर्शन और हिंसक घटनाएं देखने को मिली। वहीं, सूत्रों से जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि शुक्रवार को लेकर गृह मंत्रालय ने पहले ही राज्यों को अलर्ट जारी कर दिया था। सूत्रों के मुताबिक, “गृह मंत्रालय ने पहले ही प्रदर्शन को लेकर राज्यों को एडवाइजरी जारी की थी। बता दें कि भाजपा नेता नुपूर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए विवादित बयान के बाद देश के एक खास वर्ग में रोष है और सड़कों पर उतरकर अपना विरोध जता रहे हैं।
वहीं, शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में मुस्लिमों ने प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, सहारनपुर और मुरादाबाद में पत्थरबाजी की घटनाएं देखने को मिलीं। उधर, बंगाल में हावडा नेशनल हाइवे को जामकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। महाराष्ट्र के कई हिस्सों में पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला।
Comments are closed.