अमृतसर: पंजाब के अमृतसर जिले में पॉलिटेक्निक कॉलेज में परीक्षा देने गए 10 स्टूडेंट्स के मोबाइल चोरी हो गए हैं। स्टूडेंट्स ने परीक्षा में जाने से पहले अपने मोबाइल दो एक्टिवा में रख दिए थे, लेकिन जब वे परीक्षा देकर वापस लौटे तो उनकी एक्टिवा के बूट स्पेस खुले हुए थे और सभी मोबाइल चोरी हो चुके थे। पुलिस ने राहुल मरवाहा की शिकायत पर मामला दर्ज कर दिया है।राहुल ने पुलिस को जानकारी दी कि वह गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज खंडवाला छेहर्टा में इलेक्ट्रिक विभाग में चौथे समेस्टर का स्टूडेंट है। वह परीक्षा देने के लिए सुबह 9 बजे कॉलेज पहुंचा। उसने अपनी एक्टिवा PB02-CP-2445 में अपना मोबाइल VIVO T-I, अपने दोस्त शिवम मोबाइल फोन VIVO Y-93, जशनदीप सिंह मोबाइल VIVO Y-90, सरनजीत सिंह का मोबाइल Redmi Note -8, सवद सिंह का मोबाइल MI A-3, लवप्रीत सिंह का मोबाइल सैमसंग M11, हरसिमरन जीत सिंह का मोबाइल आई-फोन, नवजोत सिंह का मोबाइल रियलमी 6-ए एक्टिवा में रख लिया। इसके बाद वे परीक्षा देने चले गए।खुला हुआ था बूट स्पेसपरीक्षा दोपहर 12 बजे खत्म हुई। जब वह बाहर आया और देखा कि उसका एक्टिवा का बूट स्पेस लॉक टूटा हुआ था। उसमें रखे सभी मोबाइल फोन भी गायब थे। इतने में उनका दोस्त अभिनव शर्मा भी वहां आ गया। उसकी एक्टिवा का लॉक भी टूटा हुआ था और मोबाइल फोन एमआई 9-ए व अन्य दोस्त का मोबाइल रेड-मी नोट-9 चोरी हो चुका था। पुलिस ने मामला दर्ज करके सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं। इसके साथ ही सभी फोन भी ट्रेसिंग पर लगा दिए हैं, ताकि आरोपियों के बारे में सुराग मिल सके।
यह भी पढ़ें
6399000cookie-checkपॉलिटेक्निक कॉलेज में परीक्षा देने गए थे, चोर ने एक्टिवा का बूट स्पेस खोलकर चुराए
Comments are closed.