भिंड: मिनट पहलेकॉपी लिंकप्रतीकात्मकभिंड में चोरों के हौंसले इतने बुलंद है कि उनके निशाने पर पुलिस जवान भी आ चुकी है। भिंड के बीच शहर से एक पुलिस जवान की सरकारी बाइक को चोर लेकर भागे। ये चोर, भिंड से इटावा की ओर भागे है। बाइक ले जाते हुए बदमाश बरही टोल प्लाजा सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुए है। भिंड पुलिस इटावा यूपी में बाइक चोरी की तलाश में रवाना हो गई है। बाइक चोर फूप थाना क्षेत्र से आए थे और चोरी के बाद इसी रास्ते से भागे।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना में पदस्थ आरक्षक गौरव मिश्रा सोमवार की दोपहर पोलिंग बूथ चेकिंग करने के लिए सरकारी बाइक से रवाना हुए। मेला ग्राउंड के पास निराला रंग विहार के पास पोलिंग बूथ चेकिंग करने गए आरक्षक ने बाइक को खड़ा किया। इसके बाद पोलिंग बूथ में हवा, पानी, छाया आदि की जांच करने गया। जब आरक्षक लौटकर आया तो उसे बाइक गायब मिली। आरक्षक ने तत्काल इस बात की सूचना पुलिस के आला अफसरों को दी। इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम से तत्काल वायरलेस सेट के माध्यम से जिलेभर की पुलिस को सर्तक कर बाइक चोरी की तलाश शुरू की गई। चोर फूप थाना क्षेत्र से होकर निकले। चोरी की गई बाइक का सीसीटीवी फुटेज बरही टोल प्लाजा पर भी देखे जाने की बात सामने आ रही है।फूप थाने पुलिस नहीं पकड़ पाई बाइक चोरबाइक चोरों की ये खुली चुनौती भिंड पुलिस को है। अब तक बाइक चोरी की वारदात के बाद चोर फूप थाना के सामने से निकलते रहे। आज फिर बाइक चोर फूप थाने के सामने हाेकर निकला। चोर की सीसीटीवी फुटेज बरही टोल प्लाजा पर दिखी। वहीं, चुनावी समय के दौरान फूप थाना पुलिस द्वारा बरही के पास नाका लगाकर आने जाने वाले हर संदिग्ध पर नजर रखी जा रही है। इसके बाद बावजूद बाइक चोर, सरकारी नंबर की बाइक को चोरी करके भाग गया। फूप थाना टीआई प्रमोद साहू को इस बात की भनक भी नहीं लगी।खबरें और भी हैं…

Comments are closed.