Small Savings Scheme: पोस्ट ऑफिस की अलग-अलग योजना में आप अपनी जरूरत के अनुसार निवेश कर सकते हैं. अगर आप लंबे समय के लिए निवेश की प्लानिंग बना रहे हैं तो आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश कर सकते हैं.
Post Office Small Savings Scheme: हर नौकरी करने वाला व्यक्ति अपनी कमाई के साथ ही निवेश की प्लानिंग बनाने लगता है. इंडियन पोस्ट ऑफिस कई तरह की योजनाएं लेकर आता रहता है. आज भी देश में बड़ी संख्या में लोग पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करना पसंद करते हैं क्योंकि इस स्कीम में निवेश करने पर आपके पैसे मार्केट जोखिमों से अलग रहता है. इसके साथ ही यह आपको बेहतर रिटर्न देने में मदद करता है.
पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम (Small Savings Scheme) जैसे पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Scheme), किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra),फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Fixed Deposit Scheme) या नेशनल सेविंग स्कीम (National Saving Scheme) जैसी कई स्मॉल सेविंग योजना पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जाती है. तो चलिए हम आपको इन सभी योजनाओ पर मिलने वाले ब्याज दर के बारे में बताते हैं-
जरूरत के अनुसार करें इन्वेस्टमेंटआपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस की अलग-अलग योजना में आप अपनी जरूरत के अनुसार निवेश कर सकते हैं. अगर आप लंबे समय के लिए निवेश की प्लानिंग बना रहे हैं तो आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश कर सकते हैं. वहीं अगर आप लंबी अवधि में निवेश की डबल राशि प्राप्त करना चाहते हैं तो किसान विकास पत्र स्कीम में निवेश कर सकते हैं.
1. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)ब्याज दर- 7.1%
पैसे डबल होने की अवधि- करीब 120 महीने में पैसे हो जाएगा डबलआप एक साल में कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं.इस स्कीम में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत छूट मिलती है.2. फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीमब्याज दर-6.7%
पैसे डबल होने की अवधि- 128 महीनेकम से कम 1000 रुपये की एफडी खोली जा सकती है.इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत छूट मिलती है.ये भी पढ़ें– क्रिप्टोकरेंसी मार्केट अपडेट: आपकी फेवरेट करेंसीज़ में आया 10 फीसदी से ज्यादा का उछाल
3. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)ब्याज दर-6.8%
पैसे डबल होने की अवधि- 126 महीनेकम से कम 1000 रुपये की NSC अकाउंट खोला जा सकता है. अधिकतम निवेश की राशि की कोई सीमा नहीं है.इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत NSC स्कीम में निवेश पर छूट मिलती है.4. किसान विकास पत्र (KVP)ब्याज दर-6.9%
पैसे डबल होने की अवधि- 124 महीनेइस स्कीम के तहत आप 1,000 रुपये के निवेश के साथ अकाउंट खोल सकते हैं. अधिकतम निवेश की कोई राशि निश्चित नहीं है.इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत KVP स्कीम में निवेश पर छूट मिलती है.
Comments are closed.