रेवाड़ी: रेवाड़ी के राजीव चौक पर आयोजित सत्याग्रह में शामिल होने पहुंचे सांसद दीपेन्द्र हुड्डा।भारतीय सेना में अग्निपथ स्कीम का विरोध जताने के लिए सोमवार को रेवाड़ी में कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता सत्याग्रह पर बैठे। राजीव चौक पर आयोजित 3 घंटे के सत्याग्रह में शामिल होने के लिए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा पहुंचे। इसके साथ ही पूर्व मंत्री कैप्टन अजय, रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव भी मौजूद हैं।दरअसल, कांग्रेस अग्निपथ स्कीम का शुरू से ही विरोध जता रही हैं। कांग्रेसियों का कहना है कि अग्निपथ स्कीम ना सेना और ना ही नौजवानों के लिए ठीक है। केन्द्र सरकार को इस स्कीम को तुरंत वापस लेना चाहिए। इसके विरोध में सोमवार को राजीव चौक पर सुबह 10 बजे कांग्रेस का सत्याग्रह शुरू हुआ।सत्याग्रह दोपहर 1 बजे तक चलेगा। सत्याग्रह में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता जुटे हुए हैं। कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए जिला सचिवालय के आसपास कड़ी सुरक्षा की गई हैं। कुछ देर बाद सांसद दीपेन्द्र हुड्डा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

Comments are closed.