इंदौर। एडिशनल कमिश्नर क्राइम ने किया क्राइम ब्रांच थाने के टीआई को लाइन अटैच किया गया। क्राइम ब्रांच थाने में पदस्थ टीआई क्राइम ब्रांच टीआई धनेंद्र भदौरिया को एडिशनल कमिश्नर क्राइम राजेश हिंगणकर ने लाइन अटैच कर दिया है। अपने कार्यकाल में कई गंभीर आरोपो से घिरे प्रदेश के सबसे विवादित थाना प्रभारीयो में से एक धनेन्द्र भदौरिया को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का ख़ास माना जाता है यही कारण है कि वह अपने उच्च अधिकारियों को लेकर गंभीर नही रहते लेकिन लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी वे अफ़सरों के लिए भी आपत्तिजनक बातें सार्वजनिक रूप से बोलते थे। इसके अलावा स्टॉफ से भी दुर्व्यवहार करने की शिकायतें अफ़सरों को लगातार मिल रही थी। इस कारण एडिशनल कमिश्नर क्राइम ने टीआई भदौरिया पर जांच भी बैठा दी है जांच एडिसीपी क्राइम गुरू प्रसाद पाराशर कर रहे है।
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
क्राइम ब्रांच टीआई को लाइन अटैच किया है
टीआई धनेंद्र भदौरिया के आपत्तिजनक बातें बोलने और दूसरी कई शिकायतें मिलने पर उन्हें लाइन अटैच किया है।
यह भी पढ़ें
राजेश हिंगणकर, एडिशनल कमिश्नर क्राइम
6363200cookie-checkप्रदेश के सबसे विवादित थाना प्रभारी, क्राइम ब्रांच TI धनेन्द्र भदौरिया को लाईन अटैच किया गया
Comments are closed.