प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक जारी देश By Rehnews LTD On May 25, 2022 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार सुबह स्वदेश लौट आए। इसके तुरंत बाद उन्होंने कैबिनेट बैठक बुला ली। उनकी अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री जयशंकर समेत कई मंत्री शामिल हुए। जापान के दो दिवसीय दौरे में प्रधानमंत्री ने क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया।आज होने वाली इस बैठक को लेकर संभावना जताई गई है कि इसमें फिटमैंट फैक्टर पर चर्चा हो सकती है। यदि मोदी सरकार की ओर से इसे मंजूरी मिल जाती है तो बेसिक सैलरी 18,000 की जगह न्यूनतम बेसिक सैलरी बढ़कर 26,000 रुपये हो जाएगी। यह भी पढ़ें Ed Will Question Private Hospital Management In Ayushman… Aug 14, 2024 ‘Koi dikhaai nahi de raha’: Akhilesh Yadav slams… Feb 10, 2025 Like0 Dislike0 5271100cookie-checkप्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक जारीyes
Comments are closed.