चंदौली: चंदौली पुलिस जिले में शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए सतर्क दिख रही है। पुलिस की ओर से एक पोस्टर जारी करके माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों को चेतावनी दी गई है। साथ ही कंट्रोल रुम का नंबर जारी किया गया है। वहीं लोगों से सोशल मीडिया पर भी भड़काउ पोस्ट नहीं डालने का सुझाव दिया गया है। पुलिस ने चेताया है कि अगर कोई व्यक्ति ऐसा कृत्य करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि प्रयागराज जिले में हुए बवाल के बाद पुलिस ने पोस्टर और नंबर जारी किया है।पुलिस ने कहा है कि किसी सार्वजनिक स्थान या किसी राष्ट्र विरोधी धार्मिक कट्टरपंथी अथवा सामाजिक उन्माद फैलाने वाले बातें ना करें। ना ही इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें। किसी भी अपूर्ण वह सत्य जानकारी को बिना जांचे परखे फॉरवर्ड ना करें। आपकी एक छोटी सी भूल किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के साथ ही समाज में हिंसा फैला सकती है।भावनाओं में बहकर ना करें कोई कामऐसे प्रत्येक पोस्ट या गतिविधि पर पुलिस प्रशासन की लगातार नजर है। आप किसी के अनावश्यक भ्रामक बातों से प्रभावित होकर या भावनाओं में बहकर किसी प्रकार के अराजक तत्वों का समर्थन कदापि न करें। यह हम सब की सामाजिक जिम्मेदारी है। आगे लिखा है कि पुलिस आप सब से अपील करती है कि आपसी सद्भाव एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में पूरा सहयोग दें।सूचना के लिए पुलिस ने जारी किया नंबरकोई भी व्यक्ति या समूह जो अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहा है तो उसकी सूचना तत्काल 112 या 9454417379 पर फोन कर कर दें। अपर पुलिस अधीक्ष सुखराम भारती ने बताया कि जनपद में शांति का माहौल कायम है। हालांकि सोशल मीडिया के माध्यम भ्रामक सूचनाएं प्रशारित करने वालों की निगरानी हो रही है। इसके लिए कंट्रोल रुम बनाया गया है।
यह भी पढ़ें
5717500cookie-checkप्रयागराज की घटना के बाद माहौल खराब करने वालों पर नजर, कंट्रोल रुम का नंबर भी जारी
Comments are closed.