जैसलमेर। रेगिस्तान के चांधन इलाके में बहती गोगड़ी नदी।जैसलमेर में प्री मानसून की पहली बारिश ने रेगिस्तान में नदी बहा दी। भीषण गर्मी में तप रहे जैसलमेर को बारिश की ठंडी बूंदों ने ठंडा कर दिया है। सड़कों पर बहती ये नदी चांधन इलाके की गोगड़ी नदी है। इस बहती नदी ने आने वाले मानसून की आहट दे दी है। प्री मानसून की हल्की सी दस्तक ने पानी के पुराने रास्ते खोल दिये और सड़कों पर नदी बहने लगी। वहीं पोकरण इलाके में प्री मानसून ने नुकसान भी करवा दिया है। पोकरण में तेज हवा ने पुलिस थाना परिसर में लगे वायरलेस टाॅवर को गिरा दिया। हालांकि कोई जनहानी नहीं हुई मगर पोस्ट ऑफिस कार्यालय पर टाॅवर के गिरने से वो भी क्षतिग्रस्त हुआ। मौसम विभाग कि माने तो कल से आसमान साफ रहेगा।पोस्ट ऑफिस कार्यालय पर गिरातेज हवा ने उखाड़ा पोकरण थाना परिसर में लगे वायरलेस कोडॉक्टर की कार पर गिरा बड़ा पत्थरतेज हवा से पत्थर गिरने से कार का दरवाजा टूटाडॉक्टर की गाड़ी पर गिरा पत्थरपोकरण में प्री मानसून की दस्तक के साथ केवल 3 मिनट के लिए आए तेज तूफान ने पुलिस थाने में लगा टाॅवर गिराया, वहीं एक डॉक्टर की कार पर तेज तूफान से गिरे पत्थर ने भी नुकसान पहुंचाया। डॉ मरियम के थार डेन्टल क्लिनिक के आगे खड़ी कार पर तेज हवा से छट पर से एक बड़ा पत्थर आकर गिरा जिससे कार का पिछला दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया। ग़नीमत रही कि इस वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था। जैसलमेर में 8 एमएम बारिश और पोकरण में 15 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। प्री मानसून की पहली बारिश से किसानों के भी चेहरे खिल उठे हैं। अब खरीफ की बुआई की तैयारी शुरू हो गई है। भीषण गर्मी के दौर के बाद पहली बरसात से मौसम भी बढ़िया हो गया है और गर्मी का असर कम हो गया है।

Comments are closed.