जालोर: जालोर जिले में शनिवार को तापमान स्थिर रहा। वहीं, हवा की गति में बदलाव देखा गया।जालोर जिले में शनिवार को तापमान स्थिर रहा। वहीं, हवा की गति में बदलाव देखा गया। न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री से बढ़ते हुए 29.1 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, हवा की गति 23.6 किमी प्रतिघंटा से घटते हुए 11.6 किमी प्रतिघंटा दर्ज की गई।मौसम केंद्र जयपुर से प्राप्त सूचना के अनुसार मानसून कर्नाटक, मुम्बई सहित मध्य महाराष्ट्र के कुछ भागों में आगे बढ़ा है। आगामी 48 घंटों में महाराष्ट्र तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना व दक्षिणी गुजरात के कुछ भागों में और आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर आंधी के साथ बारिश होने के आसार हैं। आंधी-बारिश का यह तंत्र पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी तीन-चार दिनों तक सक्रिय होने की संभावना बनी रहेगी।इस दौरान जयपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग के जिलों में भी 12-13 जून को कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश व तेज हवाएं चलने की प्रबल संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के पूर्वी हिस्सों में भी 12-13 जून को कही-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश व आंधी की संभावना है।
यह भी पढ़ें
5742300cookie-checkप्री-मानसून के लिए अनुकूल बन रही परिस्थितियां
Comments are closed.