उज्जैन: उज्जैन प्री मानसून की बारिश शहरवासियों के लिए आफत बनकर आई। लगातार दूसरे दिन भी भीगा शहर । दिन भर रही उमस के बाद देर शाम होते-होते उज्जैन में झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ। करीब 1 घंटे तेज बारिश ने पूरे शहर को अपने आगोश में ले लिया और शहर के कई इलाके पानी में जलमग्न दिखाई दिए तो कई घरों में भी पानी घुसा।शहर में रविवार शाम को करीब 1 घंटे तक तेज बारिश का दौर जारी रहा हालांकि बारिश के कारण दिन भर रही गर्मी से निजात जरूर मिली लेकिन तेज बारिश और नगर निगम की अव्यवस्थाओं के चलते भारी मुसीबत का सामना भी लोगों को करना पड़ा। उज्जैन के ऋषि नगर के कई घरों में बारिश का पानी घुस गया रहवासी सनी नागर ने बताया कि नगर निगम द्वारा साफ सफाई नहीं करवाई गई जिसके कारण बारिश होते ही नालियों का गन्दा पानी घर में घुसा। वहीं क्षेत्र के अंकेश राजपूत के घर में पानी घुसा तो घर में रखे गेंहू बारिश में भीग गए ।घरों में घुसा पानीकई इलाकों में जल भराव और परेशानीशहर के कई इलाकों हुई तेज बारिश ने नगर निगम के कामकाजों की पोल खोल दी। डेढ़ घंटे तक हुई लगातार बारिश से शहर तरबतर हो गया कई मार्गो पर जलभराव के कारण शहर वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं शहर की कई क्षेत्रों में सड़के डूब गई जिसमें एटलस चौराहा, नई सड़क, बहादुरगंज, मेली गली, कार्तिक चौक, जूना सोमवार, निजातपुरा, ऋषिनगर , दशहरा मैदान सहित अन्य इलाकों में जल जमाव की स्थिति बनी रही।

Comments are closed.