कोटा: शहर के भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र से एक युवक पड़ोस में रहने वाली नाबालिग का अपहरण कर अपने साथ ले गया। उसे सवाईमाधोपुर ले जाकर रात को होटल में रखा फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। दूसरे दिन आरोपी अपनी बहिन के घर कापरेन पहुंच गया। पुलिस ने बालिका को दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार किया। बालिका को बाल कल्याण समिति (CWC) के सामने पेश किया। जहां से CWC ने उसे अस्थाई आश्रय (शेल्टर) दिलाया।बाल कल्याण समिति (CWC) अध्यक्ष कनीज फातमा ने बताया कि 15 साल की किशोरी आठवीं तक पढ़ी लिखी है। उसने पढ़ाई छोड़ रखी है।वो दो बड़े भाई व मां के साथ भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र में रहती है। 30 जून दोपहर को उसके पड़ोस में रहने वाला युवक उसे अपने साथ भगा कर ले गया। दोनों के कोर्ट में पहुंचने पर परिजनों को पता लगा। बालिका का एक भाई कोर्ट पहुंचा। उसने अपने भाई व मां को कोर्ट में बुलाया। इधर आरोपी युवक बालिका को कार में बैठाकर फरार हो गया।परिजनों ने बाइक से उसका पीछा किया। रास्ते में आरोपी युवक ने बालिका की मां को टक्कर मार दी। जिससे वो घायल हो गई। काउंसलिंग में बालिका ने बताया कि युवक उसे सवाईमाधोपुर ले गया। रात को एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। दूसरे दिन उसकी बहिन के यहां कापरेन ले कर पहुंचा। पुलिस ने वहां से दोनों को पकड़ा।फातमा ने बताया कि इस मामले में परिजनों ने 1जुलाई को थाने में शिकायत दी थी। बालिका के 161 के बयान हुए है। अभी मेडिकल व 164 के बयान होने बाकी है। बालिका से काउंसलिंग की जा रही है।
यह भी पढ़ें
6443400cookie-checkपड़ोसी युवक ने सवाईमाधोपुर ले जाकर दुष्कर्म किया, CWC ने शेल्टर दिलाया
Comments are closed.