
फगवाड़ा की श्री कृष्ण गोशाला में आठ दिसंबर रात को दो दिन में 23 गायों की दुखद मृत्यु के मामले को पुलिस ने किसी की साजिश से इनकार कर दिया है। पुलिस के अनुसार गायों की मौत लापरवाही से हुई है। एसपी रुपिंदर कौर भट्टी ने बताया कि गडवासू से प्राप्त पोस्टमार्टम रिपोर्ट और उस दिन श्री कृष्ण गोशाला में आने वाले सभी 33 लोगों से पूछताछ के आधार पर जो रिपोर्ट सामने आई है उसके अनुसार गायों की मौत हरे चारे में यूरिया की मात्रा ज्यादा होना और नाईट्रेट के कारण हुई है न कि किसी द्वारा जानबूझकर जहर देने से हुई है।

Comments are closed.