अमृतसर: घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त टिप्पर व जांच करते हुए पुलिस। पंजाब के अमृतसर जिले के मजीठा शहर में एक बेकाबू टिप्पर ने घर जा रही महिला को कुचल दिया। राहगीरों ने महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। टिप्पर चालक भी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव और टिप्पर को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।वार्ड नंबर 13 निवासी गौतम ने बताया कि उनकी मां संतोष देवी व उसका छोटा भाई मजीठा बाजार में सामान लेने आए थे। रात को वह सामान लेकर घर आ रहे थे, तभी फतेहगढ़ चूड़ियां से आए एक तेज रफ्तार टिप्पर ने मां को कुचल दिया। मां ने अस्पताल के रास्ते में ही दम तोड़ दिया।टिप्पर ड्राइवर हुआ फरारघटना के बाद सभी का ध्यान घायल संतोष कुमारी की तरफ चला गया। मौके का फायदा उठा कर टिप्पर ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया। मजीठा थाने की पुलिस ने टिप्पर कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। टिप्पर मालिक की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें
6587000cookie-checkफतेहगढ़ चूड़ियां से आ रहे टिप्पर ने महिला को कुचला, आरोपी चालक फरार
Comments are closed.