अमृतसर: न्यू शहीद उधम सिंह नगर में दो मंजिला घर में लगी आग।पंजाब के अमृतसर जिले में गुरुवार देररात एक बंद घर में आग लग गई। परिवार किसी काम से बाहर गया हुआ था। पड़ोसियों ने तुरंत फायर-ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। सेवा सोसाइटी और फायर-ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंच तकरीबन 1 घंटे में आग पर काबू पाया। आग के कारण घर का अधिकतर सामान जलकर खाक हो चुका है।आग लगने से घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया है।मिली जानकारी के अनुसार, रात तकरीबन 12 बजे के करीब फायर ब्रिगेड को आग लगने की जानकारी मिली। आग न्यू शहीद उधम सिंह नगर 20 फुटी बाजार के दो मंजिला मकान में लगी थी। घर के नीचे करियाने की दुकान है। परिवार किसी कारण बाहर गया हुआ था। पड़ोसियों ने आग की लपटें देख तुरंत फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। एक घंटे में फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया।रात के अंधेरे में सिलेंडरों को सुरक्षित बाहर निकालते हुए फायर ब्रिगेड के कर्मचारी।चार सिलेंडर फट जाते तो भारी नुकसान होताफायर ब्रिगेड की गाड़ियां जब मौके पर पहुंचीं तो घर बंद था। घर का दरवाजा तोड़कर फायर ब्रिगेड कर्मचारी अंदर गए। आग हर तरफ फैल चुकी थी। इसी दौरान उनकी नजर अंदर पड़े चार सिलेंडरों पर पड़ी तो तुरंत सभी सिलेंडरों को बाहर निकाला गया। फायर ब्रिगेड कर्मियों का कहना है कि अगर सिलेंडर फट जाते तो भारी नुकसान हो सकता था।

Comments are closed.