फिच रेटिंग्स ने शुक्रवार को कहा कि उसने भारत की सॉवरेन रेटिंग के आउटलुक को नकारात्मक से बदलकर स्थिर कर दिया है। इसका कारण बताते हुए रिपोर्ट में कहा कि देश में तेजी से आर्थिक सुधार के कारण मध्यम अवधि के दौरान वृद्धि में गिरावट का जोखिम कम हो गया है। हालांकि, रेटिंग एजेंसी ने भारत की सॉवरेन रेटिंग को ‘बीबीबी’ पर कायम रखा। अपनी रिपोर्ट में रेटिंग एजेंसी ने कहा कि आउटलुक में संशोधन हमारे इस विचार को प्रदर्शित करती है कि वैश्विक जिंस कीमतों में तेजी के झटकों के बावजूद भारत में आर्थिक सुधार और वित्तीय क्षेत्र की कमजोरियों में कमी के कारण मध्यम अवधि के दौरान वृद्धि में गिरावट का जोखिम कम हुआ है। हालांकि, एजेंसी ने चालू वित्त वर्ष के लिए आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 7.8 प्रतिशत कर दिया है। इससे पहले यह अनुमान 8.5 प्रतिशत जताया गया था।

Comments are closed.