अमृतसर। पाकिस्तान में बैठे तस्कर व आतंकी संगठन लगातार अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे। पाकिस्तान की तरफ से बुधवार-वीरवार की रात एक बार फिर ड्रोन ने भारतीय सीमा लांघी। लेकिन BSF के सतर्क जवानों ने आवाज सुनने के बाद फायरिंग की। जिसके बाद ड्रोन पाकिस्तानी सीमा में वापस चला गया।घटना रात के समय भारत-पाकिस्तान सीमा पर अमृतसर में अटारी बॉर्डर के करीब पुल मौरां BOP के करीब हुई। रात 12 बजे के करीब BSF के जवान गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें ड्रोन की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद BSF के जवान सतर्क हो गए। उन्होंने आवाज की तरफ तीन राउंड फायर किया। जिसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान सीमा में चला गया। वहीं दूसरी तरफ अजनाला सेक्टर में हर दूसरे दिन पाकिस्तानी ड्रोन आ रहा है। जिसके बाद से पूरे बॉर्डर पर BSF जवानों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।सुबह से चल रही सरहद पर चैकिंगBSF जवानों ने इसकी सूचना रात ही अपने सीनियर्स को दी। जिसके बाद सुबह से BSF व पंजाब पुलिस मिलकर एरिया में सर्च ऑपरेशन चला रहा है। लेकिन अभी तब बॉर्डर पर कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।2.600 किलोग्राम हेरोइनबीते दिनी अमृतसर के अजनाला में BSF के जवानों ने कंटीली तारों के पार भारतीय सीमा में खेतों में से 2.600 कि.ग्रा. हेरोइन को जब्त किया था। यह हेरोइन पाकिस्तानी तस्करों ने ट्रेक्टर के ड्राबार में छिपाकर भारतीय सीमा में फैक रखी थी। ताकि कोई भी तस्कर ट्रेक्टर लेकर आए और ड्रोबार को ट्रैक्टर के पीछे लगा भारत में ले जाए।
यह भी पढ़ें
6781200cookie-checkफिर भारतीय सीमा में आया पाकिस्तानी ड्रोन, BSF के जवानों ने 3 राउंड किए फायर
Comments are closed.