कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार जारी रखी है। फिल्म ने तीसरे सोमवार को भी 2 करोड़ से अधिक नेट कलेक्शन किया है। उधर, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी कार्तिक की फिल्म 200 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है। नई रिलीज फिल्मों के सामने भूल भुलैया 2 डटी हुई है और हर दिन कलेक्शंस बढ़ा रही है। 20 मई को रिलीज हुई फिल्म ने 6 जून को 18 दिन पूरे कर लिये और तीसरे सोमवार को 2.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। इससे पहले भूल भुलैया 2 ने तीसरे शुक्रवार को 2.81 करोड़, शनिवार को 4.55 करोड़ और रविवार तो 5.71 करोड़ का बेहतरीन कलेक्शन किया था। इसके साथ भूल भुलैया 2 का 18 दिनों का नेट कलेक्शन 157.07 करोड़ हो चुका है। फिल्म ने पहले हफ्ते में 92.05 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था, जबकि दूसरे हफ्ते में 49.70 करोड़ जमा किये थे। कार्तिक ने फिल्म को सफल बनाने के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया है।
यह भी पढ़ें
5603900cookie-checkफिल्म ‘भूल भुलैया 2’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200 करोड़ के पार
Comments are closed.