कमल हासन की फिल्म विक्रम का 12वें दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। फिल्म का ओवरऑल कलेक्शन 335 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है। फिल्म कमल हासन की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। कमल हासन भी इसकी सक्सेस पर काफी खुश हैं। फिल्म विक्रम ने यूके में Enthiran के कलेक्शन को क्रॉस कर लिया है। अब यह इस सीजन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन चुकी है। मूवी ने 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है।
वहीं ट्रेड ऐनालिस्ट रमेश बाला के ट्वीट के मुताबिक, विक्रम ने यूएस में रजनीकांत की फिल्म Petta का रिकॉर्ड 12 दिन में तोड़ दिया है। इसी के साथ फिल्म तमिलनाडु में केजीएफ चैप्टर 2 को पहले ही पीछे कर चुकी है। फिल्म तमिल नाडु में इस साल की बेहतरीन फिल्मों में शामिल हो चुकी है। तेलुगु स्टेट्स में विक्रम ब्लॉक बस्टर है। वहीं केरल में भी बम्पर बिजनस किया है। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने यूके में Enthiran के कलेक्शन 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। विक्रम के 300 करोड़ कमाने के बाद कमल हासन ने भी खुशी जाहिर की थी। उनका बयान काफी चर्चा में था। इसमें उन्होंने कहा था कि वह अब अपने लोन चुका सकते हैं। फिल्म की बात करें तो विक्रम में जबरदस्त ऐक्सन है। यह ऐक्शन ड्रामा मूवी है।

Comments are closed.