IPL 2022: आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच दोनों के लिए महत्वपूर्ण है. मुकाबला जीतने वाली टीम फाइनल की तरफ एक कदम बढ़ाएगी. जबकि हारने वाली टीम घर लौटेगी. आइए इस मैच की ड्रीम इलेवन चुनने के लिए आपको कुछ टिप्स बताते हैं.
नई दिल्ली. आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर मुकाबला आज लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस पर होगा. फाइनल में जाने की उम्मीद बनाए रखने के लिए लखनऊ और बैंगलोर के लिए यह करो या मरो वाला मैच है. मुकाबला जीतने वाली टीम दूसरे क्वालिफायर में एंट्री करेगी. जहां उसका मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा. जबकि हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाएगा. इसलिए मैच में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी. आइए हम आपको इस मैच की ड्रीम इलेवन चुनने के लिए कुछ टिप्स बताते हैं.
आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई. लखनऊ ने 14 में से 9 मैच जीते और 5 हारे. 18 अंकों के साथ केएल राहुल की टीम तीसरे स्थान पर रही. दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14 में से 8 मैच जीते और 6 हारे. फाफ डुप्लेसी की टीम 16 अंकों के साथ टेबल पॉंइंट में चौथे नंबर पर रही. अंकतालिका में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली इन दोनों टीमों के बीच आज मुकाबला होगा.
LSG vs RCB Dream 11 prediction
कप्तान: केएल राहल (14 मैचों में 537 रन )
उपकप्तान: फाफ डुप्लेसी (14 मैचों में 443 रन)
विकेकीपर: क्विंटन डिकॉक
बल्लेबाज: दीपक हुड्डा, विराट कोहली, रजत पाटीदार
ऑलराउंडर: मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल
गेंदबाज: आवेश खान, जोश हेजलवुड मोहसिन खान
केएल राहुल का जलवा कायमलखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल काफी सफल रहे. आईपीएल 2022 में उन्होंने 14 मैचों में 537 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए. 15वें सीजन में उनका बेस्ट स्कोर 103 रन नाबाद रहा. वह इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. आज के मैच में एक बार फिर टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी. दूसरी तरफ आरसीबी के कैप्टन फाफ डुप्लेसी भी सफल रहे. उन्होंने बैंगलोर के लिए 14 मैचों में अब तक 443 रन बनाए हैं. इस दौरान डुप्लेसी ने 3 अर्धशतक लगाए. इस सीजन में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96 रन रहा है.
लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम: केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, क्विंटन डिकॉक, एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुडा, मनन वोहरा, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, आवेश खान, एंड्रयू टाय, अंकित राजपूत, कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंता चमीरा, शाहबाज नदीम, मोहसिन खान, आयुष बधोनी, काइली मेयर्स, करण शर्मा.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, अनीश्वर गौतम, जेसन बेहरनड्रॉफ, जोश हेजलवुड, क्षमा मिलिंद, महिलाल लोमरोर, शरफेन रदरफोर्ड, फिन एलेन, कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार, सिद्धार्थ कॉल.
Comments are closed.