फ्रेंच ओपन 2022 में खिताब जीत कर राफेल नडाल ने एक साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। वो उन्होंने सबसे ज्यादा 14वीं बार यह टूर्नामेंट जीता है। इसके साथ ही वो सबसे ज्यादा 22 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच की तुलना में दो ग्रैंडस्लैम ज्यादा जीते हैं। 36 साल के नडाल फ्रेंच ओपन जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए हैं। फ्रेंच ओपन में नडाल चोट के साथ आए थे और उनकी फिटनेस पर भी सवाल खड़े हो रहे थे। इस सीजन उन्होंने लाल मिट्टी पर कोई खिताब भी नहीं जीता था। ऐसे में दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी की जीत पर सभी को संदेह था, लेकिन नडाल ने सबको गलत साबित करते हुए खिताब अपने नाम किया। नडाल ने फाइनल मैच में आठवीं सीड कैस्पर रूड को एकतरफा मुकाबले में 6-3, 6-3, 6-0 के अंतर से मात दी। दो घंटे 18 मिनट तक चले इस मुकाबले में रूड कभी भी लय में नहीं दिखे। इससे पहले उन्होंने पिछले साल के चैंपियन नोवाक जोकोविच को क्वार्टर फाइनल मैच में हराया था। नडाल ने फ्रेंच ओपन के फाइनल में कभी न हारने का अपना रिकॉर्ड कायम रखा और रूड के खिलाफ आसान जीत दर्ज की। रूड को नडाल के बाद लाल मिट्टी का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें
5555400cookie-checkफ्रेंच ओपन जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने राफेल नडाल
Comments are closed.