बंदी छोड़ दरगाह के सामने सड़क पर नमाज अस्पताल से जांच करा घर को लौट रही महिला को आधे घंटे धूम में खड़ा किया
इंदौर के लाल बाग स्थित बंदी छोड़ दरगाह मैं विवादों का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिर एक बड़ा विवाद होते होते रुक गया है। रहवासियों की सूझबूझ से मामले में पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को तूल देने से रोक दिया है। जानकारी के मुताबिक बंदी छोड़ दरगाह के सामने सड़क पर भारी संख्या में लोग नमाज पढ़ रहे थे। इसी बीच अस्पताल से जांच करा कर लौटी हिंदू महिला अपने घर की ओर जा रही थी। लेकिन रास्ते में नमाज पढ़ रहे लोगों ने उसे आधे घंटे धूप में ही खड़ा रखा और दादागिरी करते हुए महिला को निकलने नहीं दिया। मामले की जानकारी लगने के बाद रह वासियों ने मौके पर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मामला शांत हुआ रवासियों का कहना है कि लालबाग में जब भी मेला लगता है इसके बाद इस दरगाह पर भारी संख्या में लोग सड़क पर नमाज पढ़ते नजर आते हैं।

Comments are closed.